Haryanvi Dancer Gori Nagori: इन दिनों हरियाणवी जगत में एक छोरी पूरी तरह से बवाल काटती दिख रही है. वो हरयाणवी डांसर कोई और नहीं बल्कि राजस्थान की शकीरा कहलाई जाने वाली राजस्थान की हरयाणवी डांसर गोरी नागोरी है. गोरी नागोरी के चर्चे इन दिनों काफी सुर्खियों में दिख रही है. गोरी का डांस ऐसे वायरल होकर धूम मचा रहें है कि पूरी सोशल मीडिया पर बवाल कट चुका है.
अबकी बार गोरी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख पूरी पब्लिक उनकी अदाओं के मदहोश होती दिख रही है. आपने गोरी नागोरी को उनके ही गाने गोरी नाचे नागोरी नाचे पर खूब कमर को मटकाते हुए दिखा होगा. कई सारे उनके हरयाणवी और राजस्थानी डांस भी देखें होंगे. लेकिन अबकी बार गोरी का कोई राजस्थानी या हरयाणवी डांस नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर गजब का डांस वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में गोरी नागोरी बॉलीवुड गाने लड़की आंख मारे गाने पर खूब नाचती दिख रहीं है. वीडियो में Gori Nagori ने ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया है कि उनके डांस को देखकर पब्लिक उनकी दीवानी हो गई है. डांस करते करते गोरी अपने दर्शकों को ऐसे वाइल्ड और हॉट एक्सप्रेशन दे रहीं है की लोग गोरी पर गोरी के लिए खूब जमकर तालियां और सीटियां बजा रहें है.