इन गरीब मुल्कों से भी कम कमाते हैं भारतीय, जानिए कितनी है प्रति व्यक्ति आय

0d37126a bd86 45a8 8c28 3e1236d0ce58

भारत देश जो सवा सौ करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का देश है।भारत आज विश्व पटल पर सबसे ज्यादा उभरता देश है ।भारत की पूरे विश्व में एक अलग छवि बनी हुई है लेकिन एक मजबूत अर्थव्यवस्था के साथ, देश प्रथम वाली कूटनीति, बहादुर रक्षा बलों और बढ़ती शक्ति के साथ, विश्व अब भारत को एक नई शक्ति के रूप में देख रहा है।
फिर भी कहीं ना कहीं आज भी भारत में बेरोजगारी और गरीबी का आलम देखने को मिलता है कई इसे छोटे-छोटे गांव व शहर है जहां पर मध्यमवर्गीय लोगों की बात की जाए या निम्न वर्ग के लोगों की बात की जाए तो जीवन गुजारने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है कई महीनों की मेहनत के बाद भी वह पैसा अर्निंग नहीं होती जो बाकी देशों के मुताबिक होना चाहिए।

प्रति व्यक्ति आय दुनिया के कई गरीब देशों से भी कम है.

भारत में आय का मापदंड ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग है. जहां शहरों में लोगों की आय अधिक है जबकि गांवों में आय कम होती है. इसके बावजूद आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में प्रति व्यक्ति आय दुनिया के कई गरीब देशों से भी कम है.

भारत का स्थान 142वां है.

वर्तमान समय में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है लेकिन प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत दुनिया के कई गरीब मुल्कों से भी पीछे है. प्रति व्यक्ति आय में 192 देशों की गणना में भारत का स्थान 142वां है. आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में भारत… भूटान-अंगोला और कई गरीब दक्षिण अफ्रीकी देशों से भी नीचे हैं. आपको जानकारी हैरानी होगी कि दुनिया में जो बड़ी अर्थव्यवस्था के देश हैं, उनमें सबसे कम प्रति व्यक्ति आय भारत के ही लोगों की है.

अमेरिका से इतनी कम है भारत में प्रति व्यक्ति आय

अमेरिका-जर्मनी जैसे विकसित देशों से तुलना करें तो भारत की प्रति व्यक्ति आय क्रमश: 17 से 20 गुना कम है, जहां यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में औसतन एक व्यक्ति सालाना 80,035 डॉलर कमाता है, वहीं भारत में एक आम शख्स की आमदनी औसतन 2601 डॉलर है. बात जर्मनी की करें तो औसतन यहां प्रति व्यक्ति आय भारत से करीब 20 गुना ज्यादा है. ब्रिटेन के लोगों की आय भारत की तुलना में 18 गुना ज्यादा है. जापान और इटली की बात करें तो यहां के लोग भारत की तुलना में 14 गुना ज्यादा पैसा कमाते हैं.

कई गरीब देशों से भी पीछे है भारत

रिपोर्ट में भारत की हालत इतनी ज्यादा दयनीय है कि कई गरीब मुल्क भी प्रति व्यक्ति आय के मामले में भारत से आगे नजर आते हैं. आप जानकर चौक जाएंगे कि अंगोला, वनॉतु और साओ टोम प्रिंसिपे जैसे गरीब देशों की स्थिति भारत से कहीं बेहतर है. अंगोला में प्रति व्यक्ति आय 3205 डॉलर है, वनॉतु में प्रति व्यक्ति आय 3188 डॉलर है जबकि साओ टोम प्रिंसिपे में प्रति व्यक्ति आय की 2696 डॉलर है. भारत का टारगेट है कि साल 2047 तक वह अपने आप को विकसित देशों की श्रेणी में देखना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे में भारत को अपनी प्रति व्यक्ति आय 13000 डॉलर रखनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top