आपको बतादे की देश भर में 5 जी नेटवर्क पूरे तरीके से फैल चुका है. लेकिन एक रिपोर्ट से ये पता चला है की कुछ लोगों को 5 जी आने ये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि 5 जी कर स्पीड काफी ज्यादा होती है जिससे आपका डेली डेटा बहुत जल्दी खत्म हो जाता है. अगर आपका भी डेटा काफी जल्दी खत्म हो जाता है तो इसे बचाने के लिए आपद ये उपाय कर सकते है. जिसको करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. और कुछ बदलाव करने होगें. जिसकी मदद से आप अपने फोन का डेटा बचा सकेंगे.
जैसा की हम सब जानते है की टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर्स को रिचार्ज पर एक लिमिटेड डेटा देती है. जिसमें यूजर्स को डेली 1 जीबी डेटा ही मिलता है. रिचार्ज के अनुसार इन पैक्स में आपको 1 जीबी डेटा से लेकर 4 जीबी डेटा तक मिलता है. वैसे ही लोग अपने कम्फर्ट के मुताबिक रिचार्ज को चुनते है. जिसमें ज्यादातर लोग 2 जीबी या फिर 2.5 जीबी डेटा को चुनते है. अगर आपका भी डेटा बहुत जल्दी ही खत्म हो जाता है तो आप कुछ सेटिंगस को बदलकर अपनी इस समस्या को ठीक कर सकते है.
अपने फोन के Auto अपडेटस को अभी ही बंद करदें.
आपको शायद ये बात ना पता हो लेकिन Autoअपडेट के कारण आपका डेटा बहुत जल्दी ही खत्म हो जाता है.
इसको बंद करने के लिए आपको अपने फोन में Play Store पर जाना होगा जिसके बाद आपको Network Preferences सेक्शन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद Auto अपडेटस विकल्प पर क्लिक करके को Don’t Auto Updates Apps पर सेट करना होगा.
इसके अलावा आन अपने फोन के डेटा की बचत के लिए आप गैर जरूरी या फिर ऐसे एैपस को हटा दे जो आपके लिए जरूरी नही है.