OPPO Reno 9 Smartphone: Oppo ने अपना गैजेट्स सेक्शन में ऐसा मुकाम बना लिया है कि आए दिन ओप्पो की फोन कंपनी अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सबके पसीने निकालता रहता है. अब तो ओप्पो ने गर्मी के मौसम में तापमान और बढ़ाने के लिए एक न्यू हॉट लुक वाला फोन मार्केट में लाने का ऐलान कर डाला है. अबकी बार ओप्पो ने अपनी OPPO Reno 9 सीरीज के फोन लाने का ऐलान किया है. इस 9 सीरीज में ओप्पो अपने दो अलग अलग न्यू हैंडसेट लाने वाला है. पहला होगा OPPO Reno 9 Pro. दूसरा होगा OPPO Reno 9 Pro Plus. ये दोनों न्यू ओप्पो के स्मार्टफोन बहुत जल्द दस्तक देने वाली वाले है.
OPPO Reno 9 के हैंडसेट में आपको न केवल इसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास मिलेगा. बल्कि इसमें मिलने वाला कैमरा भी एक दम A1 क्वालिटी वाला दिया गया है. आइए जानते है विस्तार से इस ओप्पो की न्यू सीरीज वाले स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
OPPO Reno 9 Pro Features
ओप्पो के इस हैंडसेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बात करें तो, ओप्पो के इस फोन में आपको 6.7 इंच वाली फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है. ये ओप्पो के फोन की डिस्पले आपको फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध मिलेगी. इसके अलावा इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको तीन अलग अलग रैम मिलने की संभावना जताई जा रही है.
OPPO Reno 9 Pro Camera
Camera की अगर बात करी जाए तो इस ओप्पो के फोन में आपको पीछे की तरफ ड्यूल फुल एचडी कैमरा सेटअप मिलने वाला है. पहला कैमरा इसका आपको 64MP का दिया जाएगा. वहीं इसका दूसरा कैमरा आपको 8MP का मिलेगा. फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है.
OPPO Reno 9 Pro Battery
बैटरी के मामले में इस फोन में आपको 57 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500 mah की दमदार और पावरफुल बैटरी मिलने वाली है.
OPPO Reno 9 Pro Price
कीमत की बात करें तो ओप्पो के इस फोन की शुरुआती कीमत 49,990 हो सकती है.