अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की ऊंची कीमतों की वजह से सराफा बाजार में कारोबार अपेक्षा से कमजोर बना हुआ है। ज्वैलर्स के अनुसार, इस बार बाजार में बिक्री करीब 30-35 प्रतिशत तक कमजोर है। एक अप्रैल से बही खातों के नियमों में सख्ती, हालमार्क के नियमों में बदलाव और सोने-चांदी की महंगी कीमतें बाजार को बढ़ने नहीं दे रही हैं। बुधवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही।
इंदौर में सोना 125 रुपये टूटकर 60225 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 400 रुपये घटकर 71000 रुपये प्रति किलो रह गई। विदेशी बुलियन वायदा मार्केट में भी सटोरियों की मांग कमजोर है” कामेक्स पर सोना ऊपर में 2005 नीचे में 1976 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.21 नीचे में 24.90 डालर प्रति औंस के दाम पर कारोबार हुआ।
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 60225 सोना
चांदी चौरसा 71000 चांदी टंच 71100 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 75300 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी 71400 रुपये पर बंद हुई।
रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी के रेट
रतलाम में चांदी चौरसा 74300, टंच 74400, सोना स्टैंडर्ड 61800, रवा 61750 रुपये।रहा