BMW ने XM 50e का टीजर जारी किया गया है। इस कार का लुक काफी दमदार है, इसमें आपको कई शानदार फीचर्स भी मिलेगें। BMW XM 50e एक एंट्री-लेवल सुपर SUV है जिसमें इलेक्ट्रिफाइड सिक्स-सिलेंडर इंजन है।
क्या होगी BMW XM 50e की कीमत?
BMW XM का 50e मॉडल काफी हद तक कंपनी की 7-सीरीज गाड़ियां जैसी लगती है। कार का निचला हिस्सा स्पेस ग्रे रंग का है, जबकि ऊपरी हिस्सा मैट ब्लू रंग का है। इन दोनों रंगों को चमकदार रेड एक्सेंट से अलग किया गया है।
इसके नए डिजाइन के किडनी ग्रिल के चारों तरफ LED लाइट्स दिए गए हैं। कार में L-आकार की LED टेल-लाइट्स भी शामिल हैं, जो दिन के समय काले रंग की नजर आती है।
बीएमडब्ल्यू एक्सएम 50e डिजाइन।
बीएमडब्ल्यू की ये कार पहले से मौजूद 7-सीरीज गाड़ियों की तरह ही दिखती है, वहीं अगर कार की बात करें तो, कार के निचले हिस्से में स्पेस ग्रे कलर जबकि ऊपरी हिस्से में मैट ब्लू कलर डिजाइन दी गयी है और इन दोनों कलर के साथ चमकदार रेड एक्सेंट का प्रयोग किया गया है।
फ़ीचर्स।
BMW XM हाइब्रिड कार के केबिन को ज्यादा से ज्यादा लग्जरी लुक देने की कोशिश की गई है। इसमें 5-सीटर केबिन है। केबिन के सामने की तरफ विंटेज ब्राउन लेदर, पीछे की सीटों के लिए टील डायमंड वेलवेट और कॉपर और कार्बन फाइबर ट्रिम शामिल हैं।
कार के आगे और पीछे के लुक को जानबूझकर स्पोर्टियर और अधिक ड्राइवर फोकस एरिया की तरह डिजाइन किया गया है। वहीं पीछे की तरफ अधिक शानदार “M लाउंज” लुक है।