नई दिल्ली, Health News: यह तो आप सभी जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स खाना हमारी सेहत के लिए कितने फायदेमंद होता है. ड्राई फ्रूट्स खाने से ना केवल हमारा शरीर हेल्दी होता है बल्कि हमारा फिजिकल विकास भी होता है. हालांकि गर्मियां अब आ ही गई है, और तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में कुछ लोग यह भी कहते हैं कि गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स खाना एक बड़ा खतरा हो सकता है. यानी कि ज्यादातर लोग गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स खाने से मना ही करते हैं. कहा जाता है कि गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स खाने से शरीर में गर्मी पैदा हो जाती है.
कई लोग ये भी मानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स का गर्मियों में सेवन करने से पेट की समस्या मुंहासों की समस्या पिंपल्स की समस्या आदि जैसी समस्याएं सामने आ जाती है. अब ऐसे में आपके मन में भी कई सारे सवाल उठ रहें होंगे कि कौनसा ड्राई फ्रूट गर्मियों में अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, और कौनसा नहीं तो आपकी यह समस्या हम बिल्कुल दूर करने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप गर्मियों में कौनसे ड्राई फ्रूट्स अपने डाइट में शामिल करें.
किशमिश
अगर आप गर्मी में ड्राई फूड खाने की सोच रहे हैं तो आप अपनी डाइट में किशमिश को शामिल कर लें, लेकिन याद रखें किशमिश खाने से पहले आप इस किशमिश को 3 से लेकर 4 घंटे तक भिगोकर रख दें. उसके बाद ही किशमिश का गर्मियों में सेवन करें.
खाएं खजूर और छुहारे
गर्मियों में खजूर खाना हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, इसलिए गर्मियों में आप निहार पेट खजूर खा सकते हैं. साथ ही साथ आप छुहारे का भी सेवन कर सकते हैं. रात को पानी में भिगोकर आप छुआरे दूध के साथ ले सकते हैं.
बदाम
अक्सर बहुत सारे लोग कहते हैं कि गर्मियों में बादाम खाने से शरीर में ज्यादा गर्मी पैदा हो जाती है, जिससे कई सारी समस्याएं भी पैदा हो सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप गर्मियों में बदाम का सेवन कर रहे हैं तो बादाम खाने से पहले आप बदाम को पानी में भिगोकर रख दें, उसके बाद ही सेवन करें.