Maruti Alto 800: इस आधुनिक युग में चमचमाती गाड़ियों को देखकर लोग काफी प्रभावित होते हैं. उनके भी मन में ख्याल आता है कि अगर कारों की कीमतें सस्ती हो जाएं तो मैं भी अपनी गाड़ी में बैठने का सपना साकार कर लूँ. पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमत और लोगों की विलासिता को देखते हुए हर एक कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को अब सीएनजी वर्जन में लॉन्च करना शुरु कर दिया है. हाल ही में मारुती कंपनी ने अपनी नई कार मारुती ऑल्टो 800 सीएनजी (Maruti Alto 800 CNG) मार्केट में उतारी है, जो कि भारत की सबसे कम दाम वाली सीएनजी कार है.
इस कार को अपनी घर के आंगन में खड़ा करने के लिए आपको महज 5.13 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. यदि आपका आर्थिक बजट डगमगा रहा है और आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो परेशान न हों. यहां आप उन ऑफर्स की डिटेल को पढ़ें जिससे आपको इसी कार का सेकंड हैंड मॉडल मात्र 1 लाख रुपए तक की कीमत में मिल जाएगा.
ये मारुती ऑल्टो 800 सीएनजी पर मिलने वाली छुट को हमने अलग-अलग वेबसाइट से लिया है. जो सेकंड हैंड कारों की खरीद, बिक्री और उनकी प्रविष्टि का कार्य करती हैं, जिसमें आज आप पढ़ेंगे तीन बेस्ट ऑफर्स की जानकारी के बारे में.
Second Hand Maruti Alto 800 CNG
सेकंड हैंड सामानों पर मिलने वाले ऑफर्स में सबसे पहला नाम OLX वेबसाइट का आता है. यहां आपको सभी प्रकार के समान कम बजट में मिल जाते हैं. इसी वेबसाइट पर आपको इस कार का 2009 मॉडल सिर्फ 65 हजार रूपये में इसके मालिक द्वारा दिया गया है, लेकिन इसके साथ कोई अन्य प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा. बता दें, इसका रजिस्ट्रेशन राजधानी दिल्ली का है.
Used Maruti Alto 800 CNG
इसी कार का दूसरा सस्ता ऑफर आपको QUIKR वेबसाइट पर देखने को मिलेगा. यहां भी आपको दिल्ली नंबर का 2010 मॉडल लिस्ट किया गया है, जिसका दाम सेलर की तरफ से 80 हजार रुपये जतायी जा रही है. इस कार का विक्रेता कार के साथ कोई फाइनेंस प्लान नहीं दे रहा है. यह भी आपके लिए एक किफायती ऑफर हो सकती है.
Maruti Alto 800 CNG Second Hand
मारुती ऑल्टो 800 सीएनजी का तीसरा और आखिरी ऑफर आपको CARTRADE वेबसाइट पर आपको देखने को मिलेगा. इस वेबसाइट पर आपको सीएनजी किट वाली ऑल्टो 800 का 2011 मॉडल बेचने के लिए लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत सिर्फ 1 लाख रुपये रखी गई है. इस कार को खरीदने पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी जो ओनर के लिए एक अच्छा प्लान है.