सिर्फ ₹70 हजार में शुरू करे टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस।

printer

अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो हम आपको बता रहे हैं एक खास बिजनेस के बारे में, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है साथ ही बहुत कम बजट में आप इसे शुरू कर सकते है।

मार्केट में इन दिनों अलग-अलग तरह की टी-शर्ट की डिमांड है. आजकल सभी तरह के सर्विस प्रोवाइडर, इंवेंट, रेस्टोरेंट, शोरूम आदि के स्टॉफ के लिए अपनी प्रिंटेड टी-शर्ट पहनने का चलन बढ़ गया है. वहीं ट्रेंडिंग में आने वाले मीम्स पर लोग टी-शर्ट बनवा रहे हैं, यानी इस बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफ़ा होने वाला है।

कम बजट से शुरू कर सकते है यह बिज़नेस।

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको इसमें करीब 60 से 70 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा, तो इससे आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. टी-शर्ट प्रिंटिंग के लिए प्रिंटर, हीट प्रेस, कंप्‍यूटर, कागज व रॉ-मटीरियल्‍स के रूप में टी-शर्ट जरूरी चीजों में शामिल है. सबसे सस्‍ती मशीन मैनुअल होती है, जिससे 1 मिनट में एक टी-शर्ट तैयार की जा सकती है।

200 से 250 रुपए में बेच सकते है एक टी-शर्ट

मुंबई की कंपनी Indian Dyes Sales Corporation के मालिक बिनय शाह ने न्‍यूज18 हिंदी को बताया कि कपड़ों की एक सामान्‍य प्रिंटिंग मशीन 50 हजार रुपए में भी आ जाती है और इससे काम शुरू किया जा सकता है. उनके अनुसार, प्रिंटिंग के लिए ली जाने वाली सामान्‍य क्‍वालिटी की एक व्‍हाइट टी-शर्ट की कीमत लगभग 120 रुपए और उसकी प्रिंटिंग कॉस्‍ट 1 रुपए से लेकर 10 रुपए के बीच आती है. जबकि आप उसे कम से कम 200 से 250 रुपए में बेच सकते हैं।

आप इसकी बिक्री भी खुद कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं और यह मीडियम कम खर्चीला भी है. बस आपको अपना एक ब्रांड बनाकर या तो खुद या फिर किसी ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के जरिए इसे बेचना होगा. जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ेगा, वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस के दायरे को बढ़ा सकते हैं. इस क्रम में आप अधिक महंगी मशीन का यूज कर सकते हैं, जो बेहतर क्‍वालिटी वाली अधिक संख्‍या में टी-शर्ट की प्रिंटिंग कर सकती हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top