आपको बतादे की टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स रिटर्न केवल एक कानुनी जिम्मेदारी नही है परंतु इससे आपको काफी लाभ मिल सकते है. अगर आप भी समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरते है तो ये खबर आपके लिए है. बतादें की अपना टैकस समय से भरने पर आपके इसके काफी फायदे मिल सकते है.
आपको बतादें की भारत देश में टैक्स सरकार की कमाई का एक प्रमुख स्त्रोत है. जिसका एक बड़ा हिस्सा इनकम टैक्स रिर्टन से आता है. लोगों की कमाई पर इनकम टैक्स लगाया जाता है वहीं जो इनकम टैक्स के दायरे में आते है उनके लिए जरूरी है की वे अपना आईटीआर समय से भरें. इनकम टैक्स को भरने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक डेडलाइन को तय करता है. जिसके पूरें होने से पहले ही लोगों को और टैक्सपेयर्स को ये टैक्स भरना होता है. बहुत से लोगों का ये मानना है की इनकम टैक्स् भरना महज एक कानुनी जरूरत है जिसे समय से पूरा किया जाना चाहिए. लेकिन आपको बतादे की अपना इनकम टैक्स समय से भरने के आपको कई फायदें मिल सकते है.
जो भी लोग अपना इनकम टैक्स समय से नही भरते है उन्हें फिर इस पर पेनाल्टी और ब्याज देना पड़ सकता है. ब्याज और पेनाल्टी से बचने के लिए आपको अपना इनकम टैक्स समय से भरना चाहिए. आपको बतादें की अगर से काम आपने इनकम टैक्स की डेडलाइन से पहले नही किया है तो आपको तकरीबन 50,000 रूपये तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके साथ ही अगर आप फाईलिंग में देरी करते है तो आपको 10,000 तक का जुर्माना भरना होता है. अगर आपका कोई पहला टैक्स बचा हुआ है तो उसके लिए आपको टैक्स पर ब्याज देना पड़ सकता है.