Airtel, Jio, BSNL सब फेल, आ गया 141 रूपये का किफायती रिचार्ज प्लान पूरे एक साल के लिए

MTNL Recharge Plan

नई दिल्ली: हर चीज पर महंगाई है चाहे साग सब्जी की बात करलो, दूध की बात करलो या फिर खाने वाले तेल से लेकर पेट्रोल-डीजल तक की. हर चीज के दाम आसमान छू रहे है, इसी बीच सभी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने-अपने रिचार्ज प्लान काफी महंगे कर दिए है.

जहां एक तरफ एयरटेल , जियो, बीएसएनल तक के रिचार्ज प्लान पहले के मुकाबले काफी महंगे हो गए हैं और वैलिडिटी कम हो गई है, इसी बीच एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो पूरे 1 साल के लिए आपको दे रही है किफायती रिचार्ज प्लान जो की आपको केवल ₹141 रुपए का पड़ेगा.

141 का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान

इस खबर के हम जिस टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज की बात कर रहे हैं वह अपने प्लान से जियो, एयरटेल, बीएसएनल आदि जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के पसीने छोड़ती हुई नजर आ रही है. इस खबर में हम बात कर रहें है MTNL Telecome की.

एमटीएनएल MTNL अपने ग्राहकों को बहुत ही सस्ता और किफायती महाबचत ऑफर दे रहा है जिसके तहत आप पूरे 1 साल तक टेंशन फ्री हो जाएंगे. एमटीएनएल की सर्विस दिल्ली और मुंबई जैसी जगहों पर दी जा रहीं है.

एमटीएनएल के 141 रिचार्ज प्लान में आपको कई सारी सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी. आइए आपको बताते है एमटीएनएल के इस 141 सबसे सस्ते प्लान में क्या क्या सुविधाएं मिलने वाली है.

MTNL का 141 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

Mtnl के इस रिचार्ज की सबसे पहले आपको वैलिडिटी बता देते है. 141 रिचार्ज की वैलिडिटी आपको पूरे 365 दिनों की मिलेगी यानी इस प्लान की वैधता पूरे 1 साल की है. इसमें आपको शुरुवाती दिनों में यानी 90 दिनों तक हर एक दिन रोजाना 1GB डाटा मिलेगा. इसी के साथ साथ आपको एमटीएनएल टू एमटीएनएल फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी और अगर आप अन्य नेटवर्क पर बात करते हैं तो इसके लिए आपको दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए 200 मिनट फ्री दिए जाएंगे.
इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आपके 200 मिनट जो फ्री दिए गए हैं वह खत्म हो जाते हैं तो आपको अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 25 पैसा प्रति मिनट चुकाना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top