Maruti Suzuki मारूति ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है की इस व्हीकल के 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत तकरीबन 5.15 से लेकर 5.30 लाख तक की तय की गई है वहीं अगर इसके सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.15 से लेकर 6.30 लाख तक हो सकती है. कंपनी ने साथ ही ये भी बताया की इस व्हीकल में अपग्रेडेड फाइव.स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को शामिल किया गया है.
आपकेा बतादें की देश की बड़ी कंपनी मारूमि सुजुकी ने हाल ही में अपने कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी को अपडेट कर भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है. जिसकी कीमत तकरीबन 5.15 से 5.30 लाख रूपये तक की बताई जा रही है. ये कीमत इसके 1.2 पेट्रोल वेरिएंट की है वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.15 से लेकर 6.30 लाख रूपये तक है. बतादें की मारूति ने सबसे पहले इस व्हीकल को साल 2016 में मार्केट में उतारा था. जिसमें इस वेरिएंट की तकरीबन 1.5 लाख से भी ज्यादा गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है.
आपको बतादें की कंपनी के एक बयान में कहा गया है की इस न्यू कमर्शियल व्हीकल में अपग्रेडेड फाइव.स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है साथ ही एमएसआई के सीनियर एग्जीक्यूटिव officer शशांक श्रीवास्तव ने बताया की कंपनी का ये न्यू Super Carry सुपर कैरी व्हीकल कमर्शियल कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.