देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Mahindra महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बार फिर से स्कॉर्पियो.एन एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है. आपको बतादें की कंपनी पिछले 4 महिनों में ये दूसरी बार स्कॉर्पियो.एन एसयूवी की कीमतों की कीमतों मे बढ़ोतरी की खबर दी है. बताया जा रहा है की एक बार फिर से कीमत में बढ़ोतरी के चलते महिंद्रा स्काॅर्पियों के दामों में 51,299 रूपये तक का इजाफा हुआ है. जनवरी में कंपनी ने स्कॉर्पियो.एन एसयूवी की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया था. उस समय कंपनी ने इस कार में तकरीबन 15 हजार रूपये से लेकर 1.01 लाख रूपये तक की बढ़ोतरी की थी.
आपको बतादें की स्कॉर्पियो.एन एसयूवी के एंट्री लेवल 2 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब अढ़कर 13.06 लाख रूपये की का दी गई है. वहीं अगा हम इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत बढ़ाकर 13.56 लाख रूपये तक की हो चुकी है.महिंद्रा के स्कॉर्पियो.एन एसयूवी के टाॅप एंड सीटर माॅडल की कीमतों को बढ़ाकर अब 24.51 लाख रूपये तक का कर दिया गया है.
महिंद्रा में स्कॉर्पियो.एन के लिए पांच वेरिएंट मौजुद है जो Z2, Z4, Z6, Z8और Z8L इस एसयूवी में आपको इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग सिस्टम, चार डिस्क ब्रेक, छह एयरबैग और ईबीडी समेत एबीएस की सुविधा दी जाती है. वही इसके Z2 वेरिएंट में सुरक्षा के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट को एैड किया हुआ है
आपको बतादें की स्कॉर्पियो.एन एसयूवी में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जात है जिसके साथ ही इसमें आपको 2.2 लीटर का टर्बो डीजल यूनिट इंजन भी दिया जा रहा है जिससे कॉन्फ़िगरेशन बराबर रहता है. ये पेट्रोल इंजन 198 बीएचपी का पावर और 380 एनएम पीक जेनरेट कर सकता है. दोनों ही इंजन छह स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आपको उपलब्ध कराए जाते है.