ऐसा माना जाता है की अक्षय तृतीय पर सोना खरीदनें से घर में सुख और समृद्धि का वाश होता है. जिसके कारण लोग इस अवसर पर जमकर सोने और चांदी की खरीदारी करते है. आपको बतादें की 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय का शुभ दिन है. जिसके चलते विक्रेता ग्राहको के लिए दे रहे है बेहतरीन डिस्काउंट. इसके साथ ही मेकिंग चार्जेज पर छूट दी जा रही है. जो आइए जानते है क्या और कितना हो सकता है ये डिस्काउंट.
अगर आप भी हान ही में सोना खरीदने की तैयारी में है तो आप ये खबर जरूर पढ़े. यहां हम आपको बताएगें कुछ अच्छे और बेहतर डिस्काउंट के बारें में.
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स
अक्षय तृतीय के शुभ मौके पर अक्सर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अपने ग्राहकों के लिए बहुत से बेहतर डिस्काउंट को पेश करता है. 2023 के इस आॅफर के मुताबिक आपकों इस बार मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स से सोने की खरीदारी करने पर सोने के सिक्के फ्री में दिए जा रहे है. आपको बतादें की मलाबार से 30,000 तक सोने की खरीदारी करने पर मलाबार से आपको 100 ग्राम का सोने का सिक्का फ्री में दिया जा रहा है. ये आॅफर केवल 30 अप्रैल तक ही लागू है.
तनिष्क
टाटा ग्रुप के ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क और इसके सब.ब्रांड मिया पर सोने के मेकिंग चार्ज पर मिल रही है बेहतर छूट आपको बतादें की तनिष्क दे रहा है आपको मौका भारी डिस्काउंट का फायदा उठाने का. दरअसल, तनिष्क से गोल्ड ज्वेलरी और डायमंड ज्वेलरी की खरीद या फिर मेकिंग पर आपको 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. ये ऑफर 14 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक ही लागू है.