देश के सबसे बड़े सरकारी क्षेत्र के बैंक एसबीआई की ओर से स्पेशल एफडी स्कीम ‘अमृत कलश’ को दोबारा से लॉन्च कर दिया गया है। अब निवेशक 30 जून, 2023 तक इस स्पेशल एफडी में निवेश कर सकते हैं। एसबीआई की कहना है कि बैंक द्वारा 12 अप्रैल को इस कार्यक्रम को फिर से शुरू किया गया था और यह 30 जून, 2023 तक प्रभावी रहेगा. यह कार्यक्रम 2 करोड़ रुपए से कम के एनआरआई रुपया सावधि जमा के साथ-साथ स्थानीय खुदरा सावधि जमा पर लागू होगा।
7.10 प्रतिशत ब्याज।
अमृत कलश एसबीआई की ओर से पेश की जाने वाली एक स्पेशल एफडी स्कीम है। इस पर सामान्य नागरिकों 7.10 प्रतिशत का और वरिष्ठ नागिरकों को 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 400 दिनों का है। इस स्कीम का लाभ दो करोड़ रुपये से कम की एफडी कराने पर ही मिलता है।
30 जून 2023 तक कर सकते है निवेश।
एसबीआई ने इस स्कीम को 15 फरवरी 2023 को भी लॉन्च किया था. तब यह स्कीम 31 मार्च 2023 तक के लिए ओपन रही थी। अब बैंक ने इसे 12 अप्रैल को फिर से पेश किया है. यह 30 जून 2023 तक ओपन है. इस स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपये तक के निवेश किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत ग्राहकों को मासिक, तिमाही अथवा अर्द्ध-वार्षिक आधार पर ब्याज का विकल्प मिलेगा. इस स्कीम पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत टीडीएस लागू होता है. वहीं इस स्कीम में परिपक्वता से पहले निकासी अथवा उसके आधार पर लोन लेने की सुविधा मिलती है।
इस स्कीम में मिल रही लोन की सुविधा।
अमृत कलश योजना में जमा करने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति एसबीआई की किसी भी शाखा में ऑनलाइन या एसबीआई योनो मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकता है. इसके अलावा, वे “अमृत कलश” स्पेशल एफडी स्कीम के माध्यम से लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इस स्कीम में ग्राहकों के पास समय से पहले निकासी का विकल्प भी मौजूद है।