New Currency Notes: कोई समारोह आदि जैसे शादी वगैरह हो तो लोग ख़ुशी में नए-नए करारे नोट की गड्डी उड़ाते है. अब अगर आपके यहां कोई शादी है और आपको 10-10 के करारे नोट उड़ाने का मन कर रहा है और बैंक के चक्कर लगा-लगाकर थक गए हैं तो चिंता न करें. दरअसल देश का जाना-माना बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपके लिए ऑफर लेकर आया है. जी हां अगर आपको नए-नए करारे नोट चाहिए तो पीएनबी चले जाइए.
पुराने नोट के बदले ले जाइए नए नोट
आपको बता दें कि बैंक ने खुद ट्वीट करके जानकारी दी कि अगर आपको नए नोट चाहिए तो पता कर लीजिए कि किस तरह बैंक आपको नए नोट देगी. बैंक ने ये भी कहा कि आप पुराने नोट को देकर नए नोट ले सकते हैं. यही नहीं आप कटे-फटे नोट भी बदल सकेंगे. इसके लिए आप अपने नजदीकी पीएनबी (PNB) ब्रांच चले जाइए.
आरबीआई (RBI) का नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास कटे-फटे नोट हैं और आप इन्हें बदलना चाहते हैं तो किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते हैं. एक तरह से कहें तो कोई जरूरी नहीं है कि जिस बैंक में खाता हो उसी में जाकर नोट बदल लें. अगर किसी बैंक का कर्मचारी नोट बदलने से मना करता है तो इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. वैसे ये भी समझ लीजिए कि नोट की हालत जैसी होगी वैसी ही उसकी कीमत मिलेगी.
ऑनलाइन खूब बिक रहे हैं नोट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी कई वेबसाइट है जिसपर नए और फ्रेश नोट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जैसे ईबे डॉट इन पर 10 रुपये के नोटों की गड्डी (100 नोट) 1620 रुपये में मिल रही है. वहीं 20 रुपये के 100 नोटों की कीमत 2500 रुपये के करीब है. 100 रुपये के नए नोट की गड्डी 12000 रुपये में और 200 के नोटों की गड्डी करीब 23,000 रुपये में मिल रही है. इसमें ग्राहकों से शिपिंग चार्ज भी लिया जा सकता है.