भारतीय रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर चुकी है. इसी कड़ी में अब छह नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसमें पहली मुंबई सेंट्रल से बनारस तक चलने वाली विशेष ट्रेन है. इसके अलावा मंबई सीएसमटी से मालदा टाउन और मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर तक समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक के लिए 1 जोड़ी ट्रेन
लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 04 मई से 08 जून तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को तथा समस्तीपुर से 05 मई से 09 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 17.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को 23.20 बजे खुलकर शनिवार को 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
मालदा के लिए हर बुधवार को चलेगी ट्रेन।
पीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि तीन मई 2023 से 28 जून तक हर बुधवार को मुंबई सेंट्रल से बनारस तक समर स्पेशल ट्रेन (09183) चलेगी. मुंबई सेंट्रल से ये ट्रेन रात 10 बजकर 50 मिनट निकलेगी. ये ट्रेन दो दिन बाद शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी. पांच मई से 30 जून तक बनारस से मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन (09184) हर शुक्रवार को चलेगी. शुक्रवार को बनारस से मुंबई सेंट्र के लिए ये ट्रेन दोपहर ढाई बजे निकलेगी. ये रविवार को सुबह चार बजकर 35 मिनट पर मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में सीटों की बुकिंग 15 अप्रैल 2023 से शुरू होगी।
दानापुर से पुणे के लिए 1 जोड़ी स्पेशल ट्रेन।
पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन- यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 06 मईसे 17 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को तथा दानापुर से 08 मई से 19 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी।