Kisan Credit Card: केंद्र सरकार की तरफ से किसानों का खास ख्याल रखा जाता है. इसके लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) जैसी योजना चला रखी है. इसी के साथ सरकार ने किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी (KCC Scheme) चला रखी है. बीते कुछ दिनों पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएसयू बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की, जिसमें पीएम किसान निधि के सभी लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का फायदा देने का आदेश दिया गया था.
दरअसल सरकार की इस स्कीम के जरिए किसानों को बेहद कम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता देती है. इसी के साथ सरकार ने KCC लोन में सब्सिडी का ऐलान भी किया. इस योजना के तहत किसानों को बेहद कम ब्याज पर पैसा दिया जाता है. किसान अपने खेती से जुड़े कामों के लिए पैसा ले सकता है.
Kisan Credit Card (KCC)
आपको बता दें कि वित् मंत्रालय ने 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरआत की थी. इसके बाद से इसमें कई बदलाव किए गए है. इसके साथ कई नई सुविधाएं भी जोड़ी गईं है. बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,60,000 रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए अपनी जमीन या जायदाद गिरवी रखने के जरूरत नहीं होती है.
किसान क्रेडिट कार्ड में लोन लेने पर बहुत कम ब्याज देना होता है. देखा जाए तो इसमें 4 फीसदी ब्याज की दर है. जबकि बैंक आदि में लोन पर 9 से 12 फीसदी ब्याज लिया जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की खासियत
आप इसमें 1,60,000 रुपये तक लोन ले सकते हैं. साथ ही इसमें 4 फीसदी ब्याज दर से लोन की रकम पर ब्याज देना होता है.
वैसे आप इसमें करीब 3 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ सिक्योरिटी जमा करनी होगी.
वहीं अगर कार्डधारक की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है या कोई दुर्घटना हो जाती है तो सरकार उसके परिवार की आर्थिक मदद करती है.
Kisan Credit Card (KCC) डाक्यूमेंट्स
आपको पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट आदि दस्तावेज देने होंगे. इसमें अप्लाई करने के लिए.
इसके आलावा घर का पता, दिखाने के लिए बिजली का बिल/ टेलीफोन बिल/ आधार कार्ड आदि दस्तावेज जमा करने होंगे.
किसानों को खेती से संबंधित जानकारी देनी होगी, जिसपर आप खेती करते हैं.
Kisan Credit Card (KCC) के तहत कैसे लें लोन?
सबसे पहले आपका किसी बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए.
बैंक जाकर KCC लोन एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं.
इसमें आप अपनी सारी मांगी गई जरूरी जानकारी भरे दें.
इसके साथ ही सारे जरूरी डाक्यूमेंट्स भी इसी में अटैच कर दें.
आवदेन जमा होने के बाद उसकी जांच की जाएगी.
अगर सब कुछ सही होता है तो आपके खाते में लोन की रकम जमा कर दी जाएगी.