नई दिल्ली: Sale Old Note and Coin: आप ऐसे लोगों से जरूर मिले होंगे, जिन्हें पुरानी चीजें जमा करने का शौक होता है. वहीं ऐसे लोग पुराने समय के सिक्कों और नोट को भी जमा करते हैं. हालांकि आप सोचते होंगे कि इसमें क्या फायदा और यह बेफिजूल है. पर आपको बता दें कि उनका ये बेफिजूल शौक उन्हें लखपति या करोड़पति बना सकता है. जी हां आपने सही सुना, दरअसल पुराने सिक्के और नोट से लखपति या करोड़पति बना जा सकता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
पुराने सिक्के और नोट की है काफी डिमांड
आपको बता दें कि मौजूदा समय में पुराने सिक्के और नोट की काफी ज्यादा डिमांड है. कई लोग तो इन्हें लाखों और करोड़ों में खरीदने के लिए तैयार तक हो जाते हैं. दरअसल ऐसा इसलिए है क्योंकि पुराने ज़माने में जारी हुए सिक्के और नोट अब मुश्किल से देखने की मिलते हैं. इसकी वजह से इन्हें एंटीक माना जाता है और इसी वजह से इनकी कीमत बढ़ जाती है. आइए आपको कुछ सिक्के और नोट के बारे में बताते हैं, जो काफी डिमांड में हैं.
ये सिक्के और नोट बिक रहे हैं लाखों में
बता दें कि आजादी के पहले का 1 रुपये का चांदी का सिक्का 2 लाख रुपये तक में बिक रहा है. वहीं वैष्णो देवी की तस्वीर वाला सिक्का बेहद शुभ माना जाता है. यह खास सिक्का 10 लाख रुपये तक में बिक सकता है. वैष्णो देवी की तस्वीर वाला सिक्का बेहद शुभ माना जाता है, जिसकी वजह से लोग कोई भी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं.
ऐसा ही पुराना 1 रुपये का सिक्का है, जो ब्रिटिश इंडिया जमाने का है. यह सिक्का अंग्रेजी शासन काल के दौरान साल 1885 में जारी हुआ था, जो अब बड़ी मुश्किल से देखने को मिलता है. ऐसे सिक्के के 10 करोड़ या 20 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं.
इसी तरह अगर आपके पास 1, 5, 10, 20, 50 या फिर 100 रुपये पर 786 अंक वाला नोट है, तो उसे यूनिक माना जाता है और ऐसे नोट की कीमत लाखो-करोड़ों तक होती है.
अगर आपके पास ऐसा कोई 1 रुपये का नोट हैं, जिसे अंग्रेजी सरकार ने 1935 में जारी किया था और इसमें तत्कालीन गवर्नर जेडब्ल्यू केली के हस्ताक्षर हैं तो इस नोट के हजारों रुपये मिल सकते हैं.
इसी तरह अगर आपके पास 5 रुपये का नोट है, जिसमें नोट के पीछे की तरफ ट्रैक्टर चलाते हुए किसान की तस्वीर है और ऐसे नोट के सीरियल नंबर के अंत में 786 है तो यह बेचकर लाखों रुपये कमा सकते हैं.
कैसे बेचें ये सिक्के और नोट
सबसे पहले आपको नीलामी करने वाली वेबसाइट जैसे Coinbazzar.Com पर जाना होगा. वहां पर खुद का सेलर अकॉउंट बनाना होगा. सेलर अकाउंट बनाने के बाद नोट या सिक्के के दोनों तरफ की फोटो अपलोड करनी होगी. अब जो भी इस नोट और सिक्के को देखेगा और खरीदना चाहेगा वह आपसे खुद संपर्क करेगा.