हर साल की तरह इस साल भी फेमिना मिस इंडिया का ग्रैंड आयोजन किया। इस साल भी इस ब्यूटी पेजेंट में देशभर की कई हसीनाओंं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से आखिरकार फेमिना मिस इंडिया 2023 का ताज राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने हासिल किया है। नंदिनी गुप्ता के ब्यूटी पेजेंट का ताज हासिल करने के बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। फेमिना मिस इंडिया 2023 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं।
कोटा पुरानी सब्जी मंडी निवासी सुमित गुप्ता की बेटी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एच पी गुप्ता की भतीजी नंदिनी गुप्ता के सिर सजा मिस इंडिया-2023 का ताज। शनिवार देर रात परिणाम आने के साथ ही शहरवासियों ने सुमित गुप्ता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को बधाइयां दीं अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
बचपन से ही मॉडलिंग को लेकर पैशन रहा
नंदिनी के अंदर बचपन से ही मॉडलिंग को लेकर पैशन रहा है. उनका सपना था कि एक दिन वे इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करें. वहीं, अब आखिरकार ये सपना पूरा होने जा रहा है. महज 19 साल की उम्र में नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने सिर सजाकर अपने सपनों को एक नई उड़ान दे डाली है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता राजस्थान की रहने वाली हैं. वह देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गईं. इस खास मौके पर नंदिनी को पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया.
30 कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया था।
इस ब्यूटी पेजेंट के लिए देशभर की महिलाओं ने संघर्ष किया था, जिसमें से नंदिनी गुप्ता ने इसपर फतेह हासिल की है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों के प्रतिनिधियों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों के कंटेस्टेंट्स आए थे, जिसमें से 30 कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया था।
व्यवसाय प्रबंधन में किया अध्ययन
मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में नंदिनी ने आतिथ्य कौशल और ऑर्गेनाइजेशन स्किल्स के बारे में बताया। उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन में अध्ययन के साथ इस प्रतियोगिता की तैयारी की। नंदिनी का मानना है कि पहचान बनाने के लिए कई बार असफलताएं भी जरूरी होती हैं। जब कॅरियर या जीवन के आयामों के बारे में सोचें तो तमाम कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें। लक्ष्य हासिल करने और चुनौतियों पर विजय पाने के लिए संकल्पित रहते हुए आगे बढ़ें। असफलताएं मिलती हैं तो उनसे सीखते हुए आगे बढ़ते जाएं।
कई सितारे ने शिरकत की।
गौरतलब है कि इस साल ‘फेमिना मिस इंडिया’ का आयोजन मणिपुर में हुआ था. वहीं, ग्रैंड फिनाले में अनन्या पांडे (Ananya Panday) से लेकर भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और मनीष पॉल (Maniesh Paul) जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. नेहा धूपिया और अनन्या पांडे जहां व्हाइट गाउन में ग्लैमरस लग रही थीं तो वहीं, भूमि ने भी ब्लैक और ऑरेंज ड्रेस में ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया. इस दौरान पूर्व विजेताओं, सिनी शेट्टी, रूबल शेखावत, शिनाता चौहान, मनासा वाराणसी, मनिका श्योकंद, मान्या सिंह, सुमन राव और शिवानी जाधव ने भी अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए.