आपको बतादें की शाऔमी कंपनी ने अपने ब्रांड न्यू स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra की झलक लोगों के सामने पेश कर दिया है. बताया जा रहा है की कंपनी का ये फोन अगले वीक में लाॅन्च होने वाला है. जिसकी तस्वीर कंपनी ने पेश की है. खबर है की कंपनी इस हैंडसेट को एक शानदार कैमरा सैटअप के साथ लाॅन्च करने जा रही है. लेकिन अभी कंपनी ने इसके फीचर्स के बारें में ज्यादा जानकारी नही दी है. आइए जानते है इस न्यू स्मार्टफोन के कुछ बेहतरीन फीचर्स के बारें में.
बताया जा रहा है की कंपनी जल्द ही अपना एक फलैगशिप स्मार्टफोन अपने ग्राहकोें के लिए लाॅन्च करने वाली है. खबर है की कंपनी ने इस फोन के कैमरे पर खास तौर से फोकस किया है. जारी हुई तस्वीरों में भी फोन के कैमरे को ज्यादा हाईलाइट किया गया है. रिपोर्ट से ये पता चला है की कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीनी बाजार में लाॅन्च करने वाली है. जिसे 18 अप्रैल को लाॅन्च किया जाएगा.
आपको बतादें की चीनी मैन्युफैक्चर्र ने हाल ही में इस न्यू स्मार्टफोन की तस्वीरों को टीज करना शुरू कर दिया है. जिसके चलते कंपनी इस स्मार्टफोन की कुछ जानकारी भी पेश की है. बताया जा रहा है की कंपनी का ये फोन Xiaomi 12S Ultra का सकस्सेर है. जिसेमं आपको Leica का केमरा का सेंसर दिया जा रहा है.
कंपनी के CEO सीईओ Lei Jun ने चीन के सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म Weibo पर इस फोन के कुछ तस्वीर जारी किए है. बताया जा रहा है की ये फोन की प्रमोशनल फोटो पोस्ट है. आपको बतादे की फोन की लुक एक कैमरे जैसी है. उन्होनें अपनी पोस्ट में बताया की एक सूट के दौरान ये फोन कैमरे में बदल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपने इस न्यू स्मार्टफोन के बारें में ज्यादा जानकारी को साझा नही केसा है.





