पीला कुर्ता, गले में लाल गमछा और माथे पर तिलक के साथ बिजनेसमैन और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने अपनी फोटो शेयर की है। इतने बड़े बिज़नेस मेन को किसी आश्रम के महंत के रूप में देखना एक चौंकाने वाली बात है पर ये कोई महंत नहीं पर मशहूर बिज़नेस मैन है।
कुर्ता-पायजामा पहने पोस्ट की फोटो।
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है. इस तस्वीर में उनके गले में एक लाल रंग का गमछा लिपटा हुआ नजर आ रहा है. अरबपति कारोबारी सूट-बूट और टाई छोड़कर पीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहनकर सोफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
सूट-बूट पहनना मजबूरी
अनिल अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वो अक्सर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते हैं। ज्यादातर पोस्ट उनकी लाइफ से जुड़ी होती हैं। हाल ही में उन्होंने फेसबुक पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने पसंदीदा पहनावे के बारे में बताया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने ये भी कहा कि सूट-बूट पहनना उनकी मजबूरी है। इस पोस्ट के साथ अनिल अग्रवाल ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो कुर्ता-पायजामा और लाल गमछे में दिख रहे हैं।
ऑस्कर में साड़ी-धोती देख ख़ुशी हुई।
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके गले में लाल रंग का गमछा दिख रहा है। वो खुद टाई और सूटबूट की जगह पीले कुर्ते और सफेद पजामे में नजर आ रहे हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘लोगों को ऑस्कर में साड़ी और धोती पहने हुए देख कर मुझे बहुत खुशी हुई…ये सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं, लेकिन उन इमोशंस और यादों के बारे मे हैं जो इन कपड़ों से जुड़ी हुई हैं।
सूट-बूट पहनकर ही नहीं आता कॉन्फिडेंस।
अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा- ‘मैं बचपन में जब बिजनेसमैन को सूट-बूट पहने देखा करता था, तो ऐसा लगता था कि अपना बिजनेस करने के लिए मुझे में यही सब पहनना पड़ेगा। लेकिन वक्त के साथ मुझे ये समझ आ गया कि आपके लिए सही कपड़ा बस वही होता है, जिसमें आप सबसे ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करें। आज कल भले ही सूट और पैंट पहनने की आदत हो गई है, लेकिन जो खुशी मुझे कुर्ता, बंद गला या गमछा पहनने से मिलती है, वो और कहां?
अनिल अग्रवाल ने आगे कहा- कपड़े वो पहनिए, जो आपको कॉन्फिडेंट महसूस कराएं, फिर दुनिया अपने आप आपसे इम्प्रेस हो जाएगी। अनिल अग्रवाल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इस पर कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।