बीते वर्ष जुलाई में फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen कंपनी ने अपनी एक कार को लाॅन्च किया था. जिसके बाद कंपनी ने अब अपनी Citroen C3 इस गाड़ी को एक न्यू अपडेट दिया है. कंपनी ने इस गाड़ी को Citroen C3 का नाम दिया है आपको बतादें की कंपनी ने हालही में इस कार में 9 नए फीचर्स को ऐड किया है. जिसके बाद अब इसे भारत में लाॅन्च किया गया है. जिसकी कीमत 7.60 लाख की है. तो चलिए जानते है इस गाड़ी के न्यू फीचर्स के बारें में.
Citroen C3 में किए गए नए बदलाव
कंपनी ने पहले माॅडल के बाद इस न्यू माॅडल में बहुत से नए बदलाव किए है. आपको बतादे की कंपनी के इस न्यू वैरिएंट में रेंज.टॉपिंग शाइन वैरिएंट में कुछ फीचर्स में बदलाव हुआ है. जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ओआरवीएम, रियर पार्किंग कैमरा, डेध्नाइट आईआरवीएम, रियर स्किड प्लेट्स, रियर वाइपर, फ्रंट फॉग लैंप्स, रियर डिफॉगर जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है. आपको इसके अलावा इस कार में 35 स्मार्ट कनेक्टिविटी सुविधा भी दी जा रही है.
इसमें आपको मिलता है 1.2 लीटर का नैचुरली.एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन. जो 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही आपको मिलता है 1.2.लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन. जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन में आपको 5.स्पीड एमटी और 6.स्पीड एमटी का आॅप्शन दिया जा रहा है. बताया जा रहा है की इस कार की शुरूआती कीमत 6.16 लाख से लेकर 7.87 लीख रूपये तक की है. खबर है की ये कार भारतीय मार्केट में Tata Punch टाटा पंच ,NIssan Magnite निसान मैग्नाइट, Maruti Suzuki Swift को टक्कर दे सकती है.