भारत में Jabra ने अपने Jabra Elite 4 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। ये ईयरबड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आते हैं और एक बार चार्ज करने पर 5.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने का दावा करते हैं। Jabra Elite 4 को खासतौर पर मॉर्डन ईयरबड्स यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Jabra Elite 4 के साथ IP55 की रेटिंग मिलती है।
कीमत
Jabra Elite 4 ईयरबड्स को आप केवल 9,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं। कस्टमर्स इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को डार्क ग्रे, नेवी, लिलैक और लाइट बेज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। बता दें कि ये ईयरबड्स 14 अप्रैल से Amazon, Flipkart, Croma और अधिकृत Jabra रिटेलर्स पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।
स्पेसिफिकेशन
Jabra Elite 4 के साथ अच्छी फिटिंग के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसमें चार माइक्रोफोन के साथ 6mm का ड्राइवर और Qualcomm aptX का सपोर्ट मिलता है। बड्स के साथ फास्ट पेयरिंग और स्विफ्ट पेयर का सपोर्ट मिलता है।
यह है खास।
यह एक नया ट्रू वायरलेस TWS इयरबड्स है। यह एक लाइटवेट डिजाइन और इंप्रूव्ड और कंफर्ट डिजाइन में आता है। इसमें लंबे वक्त के लिए म्यूजिक सपोर्ट दिया गया है। Elite 4 में IP55 रेटिंग सपोर्ट दिया गया है। मतलब इयरबड्स पानी और धूल से जल्दी खराब नहीं होता है।