असद अहमद के एनकाउंटर पर भड़के ओवैसी। कहा “धर्म के नाम पर मार रहे गोली”

owesi

AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अब माफिया अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर नाराजगी व्यक्त की है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर एनकाउंटर कर रही है। कोर्ट और जज किस लिए हैं। अगर यही करना है तो अदालतों को बंद कर दो।
आपको बता दे यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने उसे झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार ग‍िराया। उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों ही आरोपियों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था।

जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी मारेगी गोली।

तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए ओवैसी ने सवाल किया कि क्या भाजपा जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारेगी। ओवैसी ने आरोप लगाए कि भाजपा मजहब के नाम पर कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि जुनैद और नासिर को मारने वाले अभी भी फरार हैं। अभी तक सिर्फ एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुल नौ लोग फरार हैं।

अखिलेश ने एनकाउंटर को कहा फेक

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाते हुए इस एनकाउंटर को फेक बताया था। समाजवादी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा- झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी।

यूपी पुलिस द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के साथ एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश भी मौजूद रहे। प्रशांत कुमार ने इस एनकाउंटर को लेकर कहा कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या हुई। कुछ कार सवार बदमाशों ने फायरिंग और बमबाजी की। इस दौरान उमेश पाल के अलावा पुलिस के दो जवानों की भी मौत हो गई थी। इसी मामले में अतीक अहमद और अशरफ की कोर्ट में पेशी थी। अतीक की गाड़ी झांसी के रास्ते जाने वाली थी। वहीं पुलिस को इनपुट मिली थी कि रास्ते में असद पुलिस के काफिले पर हमला कर अतीक और अशरफ को छुड़ाने वाला था। आज दोपहर साढ़े 12 बजे पुलिस ने असद को खोज निकाला और घेराबंदी की। इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top