वरिष्ठ पत्रकार प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने खोली नई कंपनी!!

rdhkroy

वरिष्ठ पत्रकार प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने इकरोया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड (Ikroya Tech Private Limited) के नाम से नई कंपनी की शुरुआत की। रॉय दंपति का नया स्टार्टअप टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और डाटा एनालिसिस का काम करेगी। बता दें कि डॉ. प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने कुछ महीने पहले ही एनडीटीवी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और गौतम अडानी को अपने हिस्से के शेयर बेच दिये थे। रॉय दंपति ने ही इस चैनल की नींव डाली थी।

क्या करेगी नई कंपनी?

न्यूजलॉन्ड्री की एक रिपोर्ट के मुताबिक Ikroya Tech की कंपनी फाइलिंग में बताया है कि यह पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण में कमी जैसे क्षेत्रों में काम करेगी। इसके अलावा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए स्कॉलरशिप, पुरस्कार, लैबोरेटरी की स्थापना भी करेगी। साथ ही इन क्षेत्रों में स्कॉलरशिप और अनुदान भी देगी।

NDTV छोड़ने के डेढ़ महीने बाद ही शुरू की थी नई कंपनी

Ikroya Tech की पहली बोर्ड मीटिंग इसी साल 18 जनवरी को हुई थी। नई कंपनी का शेयर कैपिटल 10 लाख रुपये है। जिसे एक लाख के इक्विटी शेयर में बांटा गया है। प्रणय रॉय और राधिका रॉय की इस नई कंपनी में 50-50 फीसदी की पार्टनरशिप है। दोनों के पास 50-50 हजार शेयर हैं।

अडानी के टेकओवर के बाद छोड़ दी थी NDTV

आपको बता दें कि प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर (RRPR) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से पिछले साल 29 नवंबर को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद रॉय दंपति ने चैनल के अपने 32.26 फीसदी शेयर में से 27.26 फीसदी शेयर भी अडानी ग्रुप को बेच दिये थे।

रॉय दंपति के चैनल छोड़ते ही इस्तीफों की झड़ी लग गई थी। कंपनी की सीईओ सुपर्णा सिंह, चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर अरिजीत चटर्जी, सीटीओ कंवलजीत सिंह बेदी, रवीश कुमार जैसे चैनल के कई वरिष्ठ कर्मियों ने संस्थान को अलविदा कह दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top