अब भारत में ही एप्पल के दो रीटेल स्टोर ओपन हो जाएंगे. पहला रीटेल स्टोर मुबंई के BKC Store में 18 अप्रैल को खुलेगा, वहीं दूसरी रीटेल स्टोर दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को खुलेगा. इस खास मौके पर एप्पल ने अपने यूजर्स को एक खास ऑफर दिया है. एप्पल ने ‘Today at Apple’ सेशन का ऐलान किया है. इस सेशन में एप्पल यूजर्स को फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी से लेकर कई सारी एक्टिविटीज को सीखने का मौका मिलेगा।
“टुडे एट एप्पल सेशन” से सीखे फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी।
‘Today at Apple’ में एप्पल के यूजर्स को कई सारी लर्निंग्स मिलेंगी. इस सेशन में यूजर्स को फ्री एजुकेशनल सेशन उपलब्ध करवाएं जाएंगे. इन सेशन में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, म्यूजिक, आर्ट और डिजाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. इसके लिए यूजर्स को कहीं जाना नहीं पड़ेगा. वो इस फ्री सेशन को घर बैठे ज्वाइन कर सकते हैं।
तेज़ी से हो रही बुकिंग।
एपल के इन एजुकेशनल सेशन को यूजर्स की ओर से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ओपनिंग रिजर्वेशन के मात्र एक दिन में ही सभी सेशन की बुकिंग हो चुकी है। यह बुकिंग देश भर के अलग- अलग राज्यों और शहरों से हुई हैं।
Apple BKC द्वारा Special Today at Apple Series को Mumbai Rising टाइटल के साथ लाया जा रहा है। इस सीरीज को स्टोर ओपन होने से लेकर गर्मियों तक चलाया जाएगा। Apple BKC में Today at Apple के 21-24 अप्रैल के सेशन की बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि ये मंगलवार से ही शुरू हुई थी।