बुधवार की सुबह महिंद्रा ग्रुप के पुर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा का निधन हो गया है. आपको बतादें की उन्होनें साल 2012 में अपने भतीजे आनंद महिंद्रा को अपनी जगह पर न्यू चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया था. बताया जा रहा है की केशब महिंद्रा की उम्र 99 साल थी जब उन्होनें अपनी आखिरी सांस ली. आपको बतादें की केशब महिंद्रा 1.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक थे. इसके साथ ही वे भारत देश के सबसे ज्यादा उम्रदराज अरबपति भी थे. हाल ही में केशब महिंद्रा और महिंद्रा के चेयरमैन एमेरिटस थे. बुधवार को उनका निधन हो गया है.
आपको बतादें की केशब ने 1963 से लेकर 2012 तक महिंद्रा के चेयामैन के रूप में काम किया था. जिसके बाद उन्हानें अपनें भतीजे को महिंद्रो ग्रुप का चेयरमैन बना दिया. बताया जा रहा है की केशब ने लगभग 50 सालों तक महिंद्रा के चेयामैन के रूप में काम किया. जिसे उन्होनें एक असेंबलर से एक ग्रुप में तबदिल किया. आपको बतादें की महिंद्रा कंपनी को अपनी बेहतरीन एसयूवी और ट्रैक्टर के लिए माना जाता है. केशब एक बेहद परोपकारी इंसान थे. उन्होनें कई समितियों ओर संगठनों में हिस्सा भी लिया था. बताया जा रहा है की केशब साल 2012 में रिटायर हो गए थे. जिन्हें एक अच्छे काॅपोर्रेट और मोरल के लिए जाना जाता था. 2007 में उन्हें लाइफटाइम अचिवमेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया था. इसके साथ ही सरकार ने उन्हें बहुत सी कमेटियों की सेवा के लिए भी नियुक्त किया था. महिंद्रा में केशब ने 1947 में काम करना शुरू किया था. जिस समय कंपनी कर सबसे बड़ा ऐम विलिस जिप्स को बनाना था. आपको बतादें की महिंद्रा के पुर्व चेयरमैन केशब महिंद्रा नें शिक्षा के क्षेत्रों में भी काफी योगदान किया था. 2012 में अपने चेयरमैन के पद से हटने के बाद उन्होनें बहुत से अच्छे कामों में अपना योगदान दिया.