मॉरिस गैरेज यानि एमजी जो एक कार निर्माता कंपनी है अपनी एमजी 19 कार काॅमेट को अप्रैल में लाॅन्च करने वाले है बताया जा रहा है की ये कार कंपनी की सबसे छोटी कार हो सकती है. जो की इंडियन कॉमेट ईवी और वूलिंग एयर ईवी का रिबैज वर्जन बताया जा रहा है. एमजी की इस कार को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया जा चुका है. खबर के अनुसार ये पता चला है की कंपनी की एमजी 19 में लोगो को काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते है.
कंपनी की बेहद फेमस कार एमजी हेक्टर जो लोगो को काफी पसंद आई थी. मॉरिस गैरेज अब भारतीय मार्केट में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लाॅन्च करने जा रहे है. खबर है की कंपनी की ये कार 19 अप्रैल को लाॅन्च हो सकती है. एमजी की सबसे छोटी कार हो सकती है इलेक्ट्रिक कार कॉमेट. इसके साथ ही इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लाॅन्च कर दी गई है. बताया जा रहा है कंपनी इस कटेग्री की कार को पहली बार लाॅन्च करने जा रहा है. कार में तीन दरवाजों का हैचबैक लेआउट दिया गया है. साथ ही इस कार को बेकार रास्तों पर चलने के लिए 2,020 मिमी व्हीलबेस से लैस किया जाएगा. इस गाड़ी के डिजाइन के मुताबिक इसमें दो स्क्रीन के डिजाइन दिये जा रहे है. जिसके साथ ही मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग भी आपको दिया जाएगा. गाड़ी में डुअल क्लाइमेट कंट्रोल और पावर विड़ो जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते है. फूल चार्ज होने पर कंपनी की ये कार लगभग 250 किमी तक आसानी से चल सकती है. इसमें आपको 45 बीएचपी का पावर वाला सिंगल मोटर एक्सल इंजन दिया जा रहा है. इस कार की कीमत के बारें में अभी कोई भी जानकारी हासिल नही हुई है.