टाटा नेक्सन जो की एक काफी पाॅपुलर एसयूवी है. जिसे बहुत से लोग पसंद करते है. आपको बतादें की इस गाड़ी का ज्ल्द ही एक न्यू वैरिएंट लाॅन्च होने जा रहा है जिसके लिए लोब काफी उत्साहित हो रहे है. खबरों से ये जानकारी मिली है की टाटा की इस न्यू नेक्सन को नए फेसलिफ्ट के साथ मार्केट में उतारा लाएगा. आपको बतादें की टाटा की सब.कॉम्पैक्ट एसयूवी की टेस्टिंग पूरे देश में चल रही है. जिसको लेकर लोग इस गाड़ी की लाॅन्च होने का बेसबरी से इंतजार का रहे है. टेस्टिंग के दौरान कार की कुछ फोटोस काफी वायलर हो रही है.
टाटा की इस न्यू सब.कॉम्पैक्ट एसयूवी को कुछ ही महिनों में लाॅन्च किया जाने वाला है. वायलर हुई तस्वीरों से इसके कुछ फीचर्स का पता चला है. जैसे की न्यू टाटा नेक्सन के हेडलैम्प में बदलाव किए गए है. आपको बतादें की गाड़ी में सफारी औा हैरियर जैसे पंच देखने को मिल सकते है. साथ ही कार में नए एलॉय व्हील भी देखे जा रहे है. गाड़ी के पीछे एक वाइपर होने की भी एक जानकारी हासिल हुई है. जिसे स्पॉयलर में से एक्सटेंड किसा जा सकता है. जिसमें इस वाइपर का इस्तेमाल ना होने पर ये आपको दिखाई नही देगा. गाड़ी में आपको न्यू टेल लाइट दी जा रही है जिसके साथ ही कार के आगे और पीछे बंपर में काफी हद तक बदलाव किए गए है. वायलर हुई तस्वीरों से ये अंदाजा लगाया जा रहा है की केबिन में लेआउट मौजूदा मॉडल से काफी प्रीमियम दिखता है. जिसके साथ ही कार के सेंटर कंसोल और गियर शिफ्टर में भी बहुत से बदलाव देखने को मिल सकते है. आपको बतादें की इस न्यू टाटा नेक्सन में आपको ब्लू कलर की सीट देखने को मिल सकती है जिसके साथ ही इसके स्टीयरिंग व्हील में काफी कुछ चेंज मिल सकता है.