सेफ्टी के मामले में जीरो है ये कारे। देखे लिस्ट।

unsafe car

पहले लोग कार लेते वक्त कार के लुक और फीचर्स पर अधिक ध्यान देते थे, लेकिन अब समय में बदलाव आ रहा है अब लोग कार लेने से पहले कार की सेफ्टी रेटिंग चेक करते हैं। अभी हाल के दिनों में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट हुआ था , जिसमें काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। आइये जानते उन कार के बारे में जो सेफ्टी में जीरो है।

Maruti Suzuki Wagon R

इस कार को 1 स्टार की सेफ्टी की रेटिंग मिली है. दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.51 लाख रुपए है. कार में 1197 cc का इंजन है, जो 6000 rpm पर 66 kW का पावर और 4400 rpm पर 113 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है और 32 लीटर के पेट्रोल फ्यूल टैंक की कैपिसिटी है।

Maruti Suzuki Ignis

मारुति की एक ओर कार सेफ्टी के मामले में विफल रही , मारुति सुजुकी इग्निस को भारत में अपग्रेडेड ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल में ओवरऑल 1-स्टार रेटिंग मिली है। इग्निस को एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी में 1 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 0 स्टार मिले हैं।

Maruti Alto K10

ग्लोबल एनकैप ने इस गाड़ी को 2 स्टार की सेफ्टी रेटिंग दी है. दिल्ली में इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है. कार में 5 लोगों की कैपिसिटी है. कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है और ये 5500 rpm पर 49 किलोवाट का मैक्सिमम पावर और 3500 rpm पर 89 nM का टॉर्क जनरेट करता है. कार में फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 27 लीटर की है।

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी की एस- प्रेसो सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में आती है। इस कार को सेफ्टी के मामले में एडल्ट के लिए 1 स्टार और चाइल्ड के लिए 0 स्टार रेटिंग मिला है।

Maruti Swift

इस कार को 1 स्टार की सेफ्टी की रेटिंग मिली है. दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है। कार में 1197 cc का इंजन है, जो 6000 rpm पर 66 kW का पावर और 6000 RPM पर 89.73 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कार में 5 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है और 37 लीटर के पेट्रोल फ्यूल टैंक की कैपिसिटी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top