नई दिल्ली: दोस्तों अक्सर हम सभी लोगों के घर में ऐसे पुराने सिक्के पड़े रहते हैं, जिसपर हम ध्यान नहीं देते लेकिन अब आपको उन पुराने पड़े सभी सिक्कों पर ध्यान देने की जरूरत है. अब आप उन्हीं पुराने सिक्कों को बेचकर रातों रात मालामाल बन सकते हैं. अगर आपके पास रखा हुआ है पुराना 50 पैसे वाला सिक्का जो आज के समय में किसी काम का नहीं रहा है. तो यह सिक्का अब अपना कमाल दिखाने वाला है, क्योंकि आप इसको बेचकर एक मोटी रकम के मालिक बन सकते हैं.
दोस्तों अगर आपके पास भी 50 पैसे वाला सिक्का घर के किसी कोने में या फिर घर के किसी अलमारी के कोने में पड़ा हुआ है. तो आप इसे जल्दी से संभाल कर रख लीजिए, और इसका फोटो खींच लीजिएगा. अब आपको ये सिक्का करोड़पति बनाने वाला है. दरअसल इन दिनों पुराने अनोखे एंटीक सिक्कों की डिमांड काफी चल रही है. यह डिमांड इसलिए चल रही है ताकि आप ऑनलाइन कॉइन एंड सेलिंग वेबसाइट पर अपने पुराने एंटीक सिक्के को नीलाम कर सकें. अगर आप भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, यानी कि आप भी अपना 50 पैसे वाला सिक्का नीलाम करना चाहते हैं. तो अभी के अभी आप इसको नीलाम कर के कई लाख तक कमा सकते हैं.
अगर आप भी अपने 50 पैसे वाले सिक्के को बेचना चाहते हैं. तो फटाफट से उसे ऑनलाइन लिस्ट कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि यह 50 पैसे वाला सिक्का तो आखिर हर किसी के पास भी मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है यह 50 पैसे का सिक्का कोई मामूली सिक्का नहीं है. यह 50 पैसे वाला सिक्का हर किसी के पास नहीं मिलेगा, क्योंकि इस 50 पैसे वाले में है कुछ खासियत. जो इस सिक्के को यूनीक बना देती हैं. अगर आपके सिक्के में भी है वो खासियत तभी आप अपने सिक्के को ऑनलाइन बेच सकते हैं.
50 पैसे के यूनिक सिक्के की शर्तें
अगर आपके पास भी रखा हुआ है 50 पैसे वाला सिक्का तो आप लखपति बनने के सपने को सच कर सकते है. आपका ये 50 पैसे का सिक्के सबसे पहले तो 2011 से पहले वाला सिक्का होना चहिए. साथ ही इसके अलावा आपके इस सिक्के पर हाथी का फोटो भी होना चाहिए. अगर ये शर्तें आपका सिक्का पूरी करता है तो आपका सिक्का अनोखे सिक्कों वाली लिस्ट में आ जाएगा. जिसके बाद आप इसको ऑनलाइन बेच सकते है.
ऑनलाइन बेचें अपना सिक्का
आप सबसे पहले कंप्यूटर, लैपटॉप या फोन ले लें. इसपर आपको www.ebay.com या फिर www. Coinbazar.com ऑनलाइन वेबसाइट को सर्च करना होगा.
अब आपको यहां पर अपना खुद रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद आपको अपना यहां फोन नंबर, अपना ईमेल आईडी और अपना नाम भरना होगा.
इसके बाद आपको अपने सिक्के की फोटो भी इसी वेबसाइट पर लोड करनी होगी.
अब आपके पास कॉल आना शुरू हो जाएंगे. जो भी व्यक्ति आपका ये सिक्का लेना चाहता है. तो वो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पर कॉल करेगा और आपको इस सिक्के की मुंह बोली कीमत दे देगा.