अगर आप भी Maruti Suzuki मारूति की किसी गाड़ी को लंबे समय से खरीदना चाहते थे और किसी कारण से नही खरीद पा रहे थे जो आपको बतादें की ये समय मारूति कार खरीदने के लिउ सबसे बेस्ट वक्त है. जब आपको गाड़ियो की कीमत पर मिल रहा है हैवी डिस्काउंट. अब आप कम कीमत में खरीद सकते है. मारूति की कुछ बेहतरीन गाड़िया. अब आप किफयाती कीमत मे मारूति की बेहतर कार को ला सकते है अपने घर. मारुति एरिना शोरूम में बिकने वाली गाड़ियों पर मिल रहा है बेहतर डिस्काउंट. अगर आप भी हालही में कार खरीदने की चाह में है तो ये मौका हाथ से ना जाने दे.
दरअसल, कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में हर महीने कुछ ना कुछ डिस्काउंट करती है. आपको बतादें की होंड़ा और निस्सान जैसी कंपनियों ने पहले ही अपने डिस्काउंट को लोगो के लिए पेश कर दिया है. वहीं अब मारूति कंपनी की ओर से भी खबर आई है की वे अब अपने ग्राहकों के लिए बेहतरिन डिस्काउंट की पेशकश करने के लिए तैयार है. अब Honda होंड़ा, Nissan निस्सान और मारूति इस डिस्काउंट की लिस्ट में शामिल हो चुके है.
मारुति ऑल्टो 800 पर मिल रहा है 28,000 हजार तक का ग्रैंड डिस्काउंट जिसमें आपको मिलता है 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस, 10 हजार तक का कैश डिस्काउंट और 3 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट आपको दिया जा रहा है. आपको बतादें की ऑल्टो 800 की कीमत इसके बंद होने से पहले लगभग 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये तक की थी. वहीं मारुति ऑल्टो के 10 पर आपको 59,000 तक का मिल रहा है डिस्काउंट जिसमें आपको 40 हजार तक का कैश और 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस इसके साथ ही 4 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस गाड़ी की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी मारुति एस प्रेसो, Swiftऔर WagonR पर भी दे रही है बेहतरीन डिस्काउंट.