कभी आपने सड़को पर दौड़ते हैवी वाहनों पर गौर किया है. आप गौर करेंगे तो आपको पता चलेग इनमें अधिकतर वाहन हरियाणा और नागालैंड में रजिस्टर होते है. ये ऐसे व्हीकल होते है जो हरियाणा और नागालैंड में रजिस्टर कराए जाते है. अगर आप नार्थ इंड़िया में रहने वाले है तो आप देखेंगे की सड़को पर हरियाणा में रजिस्टर वाहनों की संख्या ज्यादा मिलेगी. वहीं सड़को पर आपको नागालैंड के वाहन अधिक मिलेंगे. आपको बतादें की लोग ऐसा अक्सर पैसे बचाने के लिए करते है. क्योंकि हैवी व्हीकल की खरीददारी करते वक्त लोगों को रोड़ टैक्स भरना होता है जो काफी ज्यादा होता है. वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराते समय टैक्स पूरा करना जरूरी होता है.
आपको बतादें की ये टैक्स राज्य सरकार ही निर्धारित करती है. सभी राज्यो में ये टैक्स अलग अलग होता है. इसलिए दिल्ली और बैंगलुरू मे कार को खरीदने पर आपको अलग टैक्स भरना पड़ सकता है. आपको बतादें की बेंगलुरू में जो कार माॅडल आपको महंगा मिलता है वही दिल्ली में आपको काफी सस्ता मिल सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चला है की नागालैंड देश का सबसे सस्ता रोड टैक्स वाला राज्य है. बाकी राज्यों के मुकाबले में यहां वाहन काफी कम दामों में रजिस्टर कराए जा सकते है. इसके साथ ही यहां की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी काफी आसान है. जिसके चलते काफी लोग नागालैंड से हैवी व्हीकल की खरीददारी करना पसंद करते है. और बहुत से लोग वहीं से अपने वाहनों की रजिस्ट्रेशन कराते है. आपको बतादें की अगर आप किसी कारण वश नागालैंड नही जा सकते है तो भी आप गाड़ी के पेपर और रकम को भेजकर वहां से गाड़ी को रजिस्टर करा सकते है. यहीं आपको हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. वहां भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है जिसके चलते लोग वहां से गाड़ी और हैवी व्हीकल को खरीदना पसंद करते है.