महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) शिवसेना के साथी सांसदों और विधायकों के साथ रविवार को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचें पिछले साल जून में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद शिंदे की यह राम जन्मभूमि की पहली यात्रा है. इस यात्रा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी उनके साथ मौजूद रहेंगे, जो रविवार को मुंबई से
अयोध्या के लिए रवाना हुए. वहीं शिंदे और शिवसेना के अन्य नेता शनिवार को ही लखनऊ पहुंच चुके हैं.
अयोध्या दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज हम रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं। उसके बाद हम सरयू नदी के तट पर महाआरती भी करेंगे। अब तक चार से पांच हजार शिवसैनिक अयोध्या में प्रवेश कर चुके हैं। शिंदे ने कहा कि मेरे पहले के अयोध्या दौरे और अभी के दौरे में काफी अंतर है।