देशभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलो में तेज़ी हुई है। ऐसे में एहतियात के तौर पर कई राज्यों ने मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक समीक्षा बैठक की और राज्यों को सतर्क रहने और COVID-19 की तैयारियों की समीक्षा करने की सलाह दी। वही हरियाणा , केरल और पांडुचेरी में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
भोपाल-इंदौर में मिले नए केस।
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में बीते गुरुवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल से 12 केस, फिलहाल भोपाल में कोरोना के 90 एक्टिव केस हैं. प्रदेश भर में कुल 164 केस सामने आए हैं. प्रदेश भर में कोरोना के कुल 164 एक्टिव केस हैं. कोरोना की पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.4 पहुंच गई है।
203 दिन बाद आए 6050 केस।
भारत में 203 दिन बाद एक दिन में कोरोना के 6,050 नए मामले आए हैं। इससे पहले पिछले साल 16 सितंबर को संक्रमण के 6,298 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में तीन, कर्नाटक तथा राजस्थान में दो-दो और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई। देश में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5.30 लाख के पार पहुंच गई है।
38.2 फीसदी मामले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के।
देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पता चला है कि सामने आ रहे नए मामलों में वायरस का एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 फीसदी इसी स्वरूप के हैं। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।