अंगूर के एक्सपोर्ट से बदली किसानों की किस्मत, जानिए नासिक की इस कंपनी के बारें में डिटेल्स

angoor

सहयाद्रि फार्म एक ऐसी कंपनी है जिसे छोटे किसानों का एक समुह संभालता है. आपको बतादें की ये देश की सबसे बड़ी अंगूर एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है. जो विदेशों में अंगूर की सप्लाई करती है. देश में से 17 प्रतिशत अंगूर इसी कंपनी से एक्सपोर्ट किया जाता है. बीतंे वर्ष 2022 में कंपनी ने 800 करोड़ का रेवन्यू दर्ज कराया था. आपको बतादें ये कंपनी किसानो और कुछ अन्य कंपनियां मिलकर चलाती है. सहयाद्रि फार्म एक ऐसी कंपनी है जिसे किसान उत्पादन कंपनियां भी कहा जाता है.
आपको बतादें की एक ही फसल की खेती करने वाले 10 किसान मिलकर के अपना खुदका एफपीसी खोल सकते है.
इसके अलावा ये कंपनी टमाटर कह सबसे बड़ी उत्पादक है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर की फेमस किसान टोमैटो कैचअप का 50 प्रतिशत बनाती है. इसके साथ ही कंपनी टोमैटो की प्यूरी को भी सप्लाई करती है. इस कंपनी के किसानों का सपना यह है की वे भी बड़े शहरों में रहने वाले उन्ही लोगों की तरह अमीर बनना चाहते है जो उनकी बनाई इन चीजों को खरीदते है.

किसानों ने बताया की 75 फीसदी किसानों के पास एक हेक्टेयर से भी कम की जोत उपलब्ध है जिसमें अगर किसी साल बेहतर फसल की पैदावार हो जाती है तो करीबन 10,000 टन अंगूर निकलकर आ जाते है. जिसका मोल भाव बाजार में नही किया जाता है. ऐसे में किसानो को अपनी फसल के दाम बाजार के व्यापारियों के तय भाव से बेचने पड़ते है. जिसमें उन्हे कुछ खास मुनाफा नही कमल पाता है. इस समस्या के चलते किसानों ने अपनी खुदकी एफपीसी बनाई जिसमें उनहें अपनी फसलों के लिए काफी मुनाफा मिल जाता है. अंगूर एक्सपोर्ट करने वाली इस कंपनी में लगभग 800 से ज्यादा किसान जुड़े हुए है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top