वनप्लस ने मार्केट में लाॅन्च किया स्मार्ट टीवी, जानिए डिटेल्स

smarttv123456789

वनप्लस ने मार्केट में लाॅन्च किया स्मार्ट टीवी, जानिए डिटेल्स

वनन्लस ने मार्केट में अपना स्मार्ट टीवी लाॅन्च की दिया है बताया जा रहा है की ये कंपनी की y17 सीरीज का टीवी है. जिसे कंपनी ने बिते वर्ष में ही लाॅन्च किया था. आपको बतादें की इस न्यू टीवी में आपको नई स्क्रीन मिलेगी. कंपनी ने पहले ही इस सीरीज में 32 इंच और 43 इंच का टीवी लाॅन्च किया हुआ है. जिसमें आपको अब 40 इंच का विकल्प भी मिलता है.

हालांकी कंपनी ने भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन के तौर पर ही शुरूआत की थी. लेकिन समय के साथ ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया. अब आपको वनप्लस में ना केवल स्मार्टफोन मिल जाते है बल्कि इसके साथ ही आपको स्मार्टफोन, वियरेबल और ईसरबडस भी मिल जाते है. स्मार्ट टीवी को कंपनी ने हालही में ऐड किया है.

कंपनी ने हाल ही में 40 इंच का स्मार्ट टीवी को लाॅन्च किया है. जो की वाई 17 सीरीज पर बेस्ड है आपको बतादें की कंपनी का इस सीरीज के लिए 32 इंच और 43 इंच का स्मार्ट टीवी को पहले ही लाॅन्च कर दिया था. जिसमें की कंपनी ने अब एक और विकल्प ऐड कर दिया है. अब वाई 17 सीरीज में आपको 3 विकल्प उपलब्ध हो चुके है. इस नए स्मार्ट टीवी की कीमत 21,999 रूपये की बताई जा रही है. वनप्लस का ये टीवी आपको आॅनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से आप इस टीवी को खरीद सकते है. ये टीवी आपको पतले बेजन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसमें आपको फूल एचडी डिस्प्ले मिलता है. साथ ही इस टीवी की कलर क्लियरिटी काफी बेहतर बताई जा रही है. इसमें आपको का 1GB RAM और 8GB स्टोरेज भी मिल रहा है. वनप्लस का ये टीवी Android TV11 पर बेस्ड है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top