नई एसयूवी लॉन्च करने जा रही Hyundai हुंडई, जानिए कीमत और फीचर्स

hyundai123456

खबर है की हुंडई का न्यू एसयूवी माॅडल जल्द ही मार्केट में होगा लाॅन्च. हाल ही में कंपनी ने बताया की वे अपना स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल को पेश करने जा रही है. आपको बतादेें की हुंडई का ये नया माॅडल कम कीमत के साथ लाॅन्च होने जा रहा है. जो कंपनी के बाकी एसयूवी वैन्यू से कम हो सकता है. कंपनी के इस न्यू माॅडल की टक्कर टाटा की पंच से होने वाली है. भारत में हुंडई के कारों की पहचान उनकी शानदार लूक और बकहतर डिजाइन से की जाती है. जिनमें बहुत सी खूबियां मौजुद होती है. कंपनी ने बताया की वे बाजार में एसयूवी की कम कीमत के गैप को पूरा करना चाहते है. जिसके चलते कंपनी अब जल्द ही अपना एसयूवी का नया माॅडल लाॅन्च करने वाली है. अंदाजा लगाया जा रहा है की कंपनी अपने इस न्यू माॅडल को आने वाले त्योहार के सीजन के आस पास लाॅन्च कर सकती है. ये माॅडल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा. जिस पर Hyundai Aura, Hyundai Grand i10 Nios बेस्ड होंगे.

बताया जा रहा है की कंपनी की इस कार को 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ लाॅन्च किया जा सकता है. आपको बतादे की हुंडई कंपनी की Hyundai Aura और Hyundai Grand i10 Nios में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये इंजन 83 पीएस का पावर और 113.8 का टार्क जेनरेट करता है. साथ ही इसके ट्रांसमिशन में 5 स्पीड एमटी और 5 स्पीड एएमटी शामिल किए गए है. आपको बतादे ंकी कंपनी की इस कार में दो तरीकें के इंजन आपको मिलेगें जो होंगें पेट्रोल और सीएनजी. हुंडई की कारों को क्लास.लीडिंग फीचर्स के लिए जाना जाता है. इस कार में आपको हेडलाइट्स और टेललाइट्सए एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कर सुविधा दी जाएगी. हुंडई की इस कार की कीमत 6 लाख से 10 लाख तक बताई जा रही है. कंपनी इसे कम दाम मे बेच कर इस गाड़ी की सीधी टक्कर टाटा पंच से कराने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top