जापानी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी सुजुकी की ओर से भारतीय बाजार में नई और बेहतर सुपरबाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को BS6 फेस-2 और रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के मुताबिक अपडेट किया है। भारतीय बाजार में सुजुकी की ओर से हायाबूसा को एक बार फिर लॉन्च कर दिया गया है। नई बाइक में कई बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद बाइक की वापसी हुई है।
इंजन और पावर।
2023 सुजुकी हायाबुसा में कंपनी ने 1340CC का इनलाइन-फोर सिलिंडर DOHC इंजन दिया है. जो 190bhp की दमदार पॉवर और 142NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है. हालांकि BS6 फेस-2 और RDE के मुताबिक इंजन को अपडेट किया गया है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, तीन पावर मोड, क्रूज़ कंट्रोल के साथ कई फीचर्स मिलते हैं. ये बाइक 2.86 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है. कंपनी ने बाइक के मैकेनिज्म में भी किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया है।
कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही तरह 1340cc की क्षमता के इनलाइन-फोर सिलिंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि, 190bhp की दमदार पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. सुजुकी ने इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर के साथ आती है।
लुक।
सुजुकी हायाबूसा की कुल लंबाई 2180 एमएम है। जबकि इसकी चौड़ाई 735 एमएम, ऊंचाई 1165 एमएम है। बाइक का व्हीलबेस 1480 एमएम है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 125 एमएम है। सुजुकी की हायाबूसा का कुल वजन 266किलोग्राम है।
2023 की सुजुकी हायाबुसा डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ आती है. बाइक की बॉडी में भिन्न-भिन्न कलर की फ्रंट एयर इंटेक्स, साइड काउलिंग और रियर सेक्शन लगाए गए हैं. सुजुकी हायाबुसा को मैटेलिक थंडर ग्रे के साथ कैंडी डारिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट में पेश किया गया है.