मौत के डर से सलमान खान की सुरक्षा में लगी बुलेप्रूफ निसान पैट्रोल एसयूवी,

sallu miya

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार किंग खान को किस तरीके से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है उसको लेकर के सलमान खान की सरकार की ओर से भी चिंताएं बढ़ने लगी है और उनका परिवार भी लगातार इस बात से चिंतित है विश्नोई समाज के एक व्यक्ति ने इंटरव्यू में कहा
सलमान का अंहकार रावण से भी बड़ा है। बिश्नोई ने कहा कि सलमान ने काले हिरण को मार कर पूरे बिश्नोई समाज को अपमानित किया है। सलमान के खिलाफ हमारे समाज में गुस्सा है। उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने माफी नहीं मांगी।

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुयें अपने सवारी को अपग्रेड कर लिया है। अपनी पुरानी लैंड क्रूजर एलसी200 की जगह पर अब सलमान नई निसान पैट्रोल एसयूवी की सवारी करते हुए नजर आये, इसके साथ पुलिस की वाहन भी उनकी सुरक्षा में थी।

सलमान की यह नई निसान पैट्रोल एक बुलेटप्रूफ कार है और दुनिया भर में बुलेटप्रूफ वाली वाहनों में पहले नंबर पर आती है। हालांकि इसकी बिक्री भारत में नहीं की जाती, ऐसे में कहा जा सकता है कि सलमान खान ने यह कार बाहर से मंगवाई है।

निसान पैट्रोल मिडिल ईस्ट व साउथ ईस्ट एशिया में खूब लोकप्रिय है और सुरक्षा के लिए बहुत इस्तेमाल की जाती है। वैसे तो इस कार की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि यह बी6 या बी7 टाइप के सुरक्षा स्तर के साथ आती है।

निसान पैट्रोल एक दमदार वाहन है, इसमें 5.6-लीटर, वी8 इंजन दिया गया है जो 400 बीएचपी का पॉवर व 560 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है तथा यह चारों पहियों में पॉवर भेजता है।

निसान पैट्रोल शानदार ऑफ-रोड क्षमता के साथ आती है। यह वर्तमान में अपने छठवें जनरेशन में है और इसके लेटेस्ट मॉडल को 2019 में लाया गया था। इसका बिना बुलेटप्रूफ वाला वर्जन 2 करोड़ रुपये में आता है।
ऐसे में बुलेटप्रूफ वर्जन तथा भारत में इम्पोर्ट किये जाने के कारण इसकी कीमत और भी अधिक हो गयी होगी। बतातें चले कि इससे पहले सलमान खान पुरानी जनरेशन लैंड रोवर रेंज रोवर एलडब्ल्यूबी का उपयोग किया करते थे लेकिन पिछले साल उन्होंने अपनी कार बदल थी।

पिछले साल से वह लैंड क्रूजर एलसी200 का उपयोग कर रहे थे। नए कार में अपडेट का कारण यह है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है और इस वजह से सलमान खान अपनी सुरक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरत रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top