अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस हुई चौकन्नी।।

amritpal

वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह शुक्रवार को शाम तक बठिंडा के तलवंडी साबो में सरेंडर कर सकता है। अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने यहां के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई विशेष सभा शुरू हो गई है। यहीं उसके पहुंचने और फिर आत्मसमर्पण करने की चर्चा है। अमृतपाल पिछले 21 दिनों फरार है।

पंजाब पुलिस ने तलवंडी साबो में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की है। उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल ने खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरांवाला की तरह दिखने के लिए जार्जिया में प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी

वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में पुलिस की जांच में नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अमृतपाल के गनर के मोबाइल से फायरिंग रेंज का एक वीडियो मिला है। इसमें पूर्व फौजी हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं 

ADGP ने कहा- सरबत खालसा मीटिंग को लेकर पुलिस अलर्ट है
सरबत खालसा होने या अमृतपाल की कॉल पर भीड़ जुटने के मुद्दे पर ADGP एसपीएस परमार ने कहा कि उनकी मीटिंग लिमिटेड लोगों की है। कार्यक्रम को लेकर भी पुलिस अलर्ट है। अभी हम सामान्य सिक्योरिटी को इंप्रूव करने के लिए पूरी कार्रवाई की जा रही है। 13 अप्रैल को तलवंडी साबो में बैसाखी पर मेला लगने की वजह से काफी भीड़ रहती है। इसलिए यहां फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।

जत्थेदार से अमृतपाल समर्थक कर चुके हैं मुलाकात
अमृतपाल के पंजाब आने की खबर के बाद से पंजाब पुलिस अलर्ट पर है। 27 मार्च को जब अमृतपाल सिंह और उसका साथी पपलप्रीत होशियारपुर पहुंचे थे, तो उन्होंने एक गुरुद्वारे में शरण ली थी। इस दौरान गुरुद्वारे के एक प्रमुख व्यक्ति ने अमृतसर आकर जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी।

हालांकि जत्थेदार ज्ञानी इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। अनुमान है कि उस व्यक्ति ने जत्थेदार ज्ञानी की उपस्थिति में सरेंडर करने की बात कही थी। होशियारपुर के जिस गुरुद्वारे में अमृतपाल रुका था, वहां अमृतपाल पहले भी जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top