बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को पिछले कुछ महीनों में लॉरेंस बिश्नोई और उनकी गैंग की ओर से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान अपनी सिक्योरिटी के लिए एक महंगी बुलेटप्रूफ कार खरीद है। आइए जानते है सलमान खान की इस नई Nissan Patrol SUV की ख़ासियत और फ़ीचर्स।
7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इंजन।
भारत में निसान पट्रोल को 5.6-लीटर, V8 पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली निसान पट्रोल में यही पावरट्रेन दिया गया है। यह इंजन 405bhp का पावर और 560Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। निसान की यह प्रीमियम एसयूवी 4WD (फोर-वील-ड्राइव) सिस्टम और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ आएगी।
कीमत
कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा है. हालांकि ये कार भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. इसे विदेश से मंगवाया जाता है।
फीचर्स।
Nissan Patrol के केबिन को कंपनी ने लग्ज़री बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. इस एसयूवी में लैदर स्टीयरिंग/गियरनॉब, आउटसाइड एयर ट्रेंप्रेचर डिस्प्ले, मैप पॉकेट, टिकट होल्डर के साथ सन-वाइज़र, प्राइवेसी ग्लॉस, इल्युमिनेशन लाइट एड्जेस्टर, क्रोम डोर हैंडल, सीडी/डीवीडी, एएम/एफएम रेडियो, एमपी3 और यूएसबी (आइपॉड+ कनेक्टिविटी) के साथ इंटेलिजेंट की मेमोरी से जुड़ा Bose का ऑडियो सिस्टम, 13 प्रीमियम स्पीकर, दूसरी पंक्ति में सीटों पर 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम आदि।
लुक।
निसान पट्रोल का इंटीरियर काफी लग्जूरिअस और फीचर लोडेड है। इसमें ड्यूल डिस्प्ले के साथ नया सेंटर कंसोल और शानदार लेदर सीट्स हैं। नया हैंड स्टिच स्टीयरिंग वील, ऑप्शनल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ फ्रंट सीट्स और पावर्ड लम्बर सपोर्ट इसके कम्फर्ट लेवल को और बढ़ाते हैं।