फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की 2023 की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रिकॉर्ड 169 भारतीयों ने कब्जा जमाया है। भारत इस लिस्ट में अरबपतियों के मामले में तीसरे नंबर पर है। भारत से आगे चीन और अमेरिका ही हैं। चीन दूसरे नंबर पर है। इस लिस्ट के मुताबिक, देश में अरबपतियों की कुल नेटवर्थ 675 अरब डॉलर है। हालांकि साल 2022 की तुलना में यह 75 बिलियन डॉलर कम है।
आइए जानते है कौन है फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप 10 अमीर व्यक्ति।
बर्नार्ड अरनॉल्ट
बर्नार्ड एक फ्रेंच बिज़नेस टाइकून हैं. जो दुनिया के सबसे बड़े लग्ज़री गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy Louis Vuitton के फाउंडर, चेयरमैन और चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर हैं। इनकी नेटवर्थ 211 बिलियन डॉलर है।
एलन मस्क
एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान है। जो ट्विटर के सीईओ और मालिक हैं। साथ ही वो टेस्ला के भी सीईओ है. इसके अलावा भी वो कई बिज़नेस के मालिक हैं। इनकी नेटवर्थ 180 बिलियन डॉलर है।
जेफ़ बेज़ोस
अमेज़न के फाउंडर जेफ़ बेज़ोस तीसरे सबसे अमीर इंसान है। फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 114 बिलियन डॉलर है।
लैरी एलिसन
लैरी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जो एक अमेरिकन बिज़नेसमैन हैं. फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 107 बिलियन डॉलर है।
वॉरेन बफ़ेट
वॉरेन दुनिया के पांचवे सबसे अमीर इंसान हैं. साथ ही वो बर्कशायर हैथवे के सीईओ और चेयरमैन हैं। फ़ोर्ब्स के हिसाब से इनकी नेटवर्थ 106 बिलियन डॉलर है।
बिल गेट्स
बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं। फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है। जिनकी नेटवर्थ 104 बिलियन डॉलर है।
माइकल ब्लूमबर्ग
अमेरिकन बिज़नेसमैन माइकल ब्लूमबर्ग के सीईओ और सह-संस्थापक हैं। फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के सांतवे सबसे अमीर व्यक्ति है। जिनकी नेटवर्थ 94.5 बिलियन डॉलर है।
कार्लोस स्लिम
मैक्सिकन बिज़नेसमैन पेशे से एक्टिव रियल एस्टेट इन्वेस्टर हैं। फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के आंठवे सबसे अमीर व्यक्ति है. जिनकी नेटवर्थ 93 बिलियन डॉलर है।
मुकेश अंबानी
एशिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति है। जिनकी नेटवर्थ 83.4 बिलियन डॉलर है।
स्टीव बाल्मर
अमेरिकन बिज़नेसमैन स्टीव 2000-2014 तक माइक्रोसॉफ्ट के Chief Executive Officer रह चुके हैं। फ़ोर्ब्स के हिसाब से ये दुनिया के दंसवे सबसे अमीर व्यक्ति है। जिनकी नेटवर्थ 80.7 बिलियन डॉलर है।