8 हजार की नौकरी करने वाले निखिल कामथ बने अरबपति, जानिए डिटेल्स

nikhilbhai

आपको बतादें की फोब्र्स ने अपनी रीच लिस्ट 2023 को जारी कर दिया है. जिसके चलते जोरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने सबसे यूवा भारतीय अरबपति बन चुके है. इस लिस्ट के मुताबिक एशिया के सबसे अमीर शख्य का खिताब रिलांयस के .चेयरमैन मुकेश अंबानी को दिया गया है.

फोब्र्स ने जो लिस्ट जारी की है उसमें भारतीय अमीरों में सबसे उपर है रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी. इस लिस्ट के मुताबिक सुर्खियां बटौर रहा एक नाम ब्रोकिंग फर्म जोरोधा के को.फाउंडर निखिल कामथ का सामने आया है. आपको बतादें की लिस्ट मे ये एक लौता ऐसा नाम है जो बहुत ही कम उम्र में ही अरबपति बन चुके है. जानकारी है की निखिल कामथ महज 8 हजार की नौकरी के लिए काम करते थे. और वे आज एशिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके है. उनका ये सफर काफी दिलचस्प रहा जिसकी कहानी उन्होनें अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई है. तो आइए जानते है इनकी कहानी के बारें में.

कैसे हुई अरबपति बनने की शुरूआत
निखिल का एक स्कूल ड्रॉपआउट हुए बच्चे से लेकर एशिया के अमीर लोगों में से एक बनने का सफर काफी दिलचस्प है. Humans of Bomaby के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होनें अपनी कहानी को लोगों के साथ साझंा किया. जिसमें उन्होने ये बताया की कैसे उनहोंनें बताया की उनकी सबसे पहली जाॅब एक काॅल सेंटर में की थी जब उनकी उम्र केवल 17 साल थी. उन्होनें बताया की उनकी सैलरी केवल 8 हजार रूपये थी. इसके बाद से ही उन्होनें अमीर बनने की तैयारी को शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने शेयर ट्रेडिंग में अपना लक अजमाया. पहले उन्हेांने इस काम को ज्यादा गंभीरता से नही लिया. एक साल के अंदर ही उन्हें बाजार की वैल्यू का पता चल गया. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नही देखा. उन्होनें अपनी कामयाबी के पीछे अपने पिता का हाथ बताया उन्हंोनें बताया की कैसे उनके पिता ने उन पर आंख मूंद कर भरोसा किया. उन्होनें साथ ही ये भी बताया की अरबपति बनने के बाद भी वे 85 फीसदी काम करते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top