दरअसल (Harley Davidson) में हार्ले डेविडसन की न्यू बाइक की टेस्टिंग शुरू अब शुरू हो गई है. रिनर्पोअ से ये पता चला है की इस बाइक की स्टायलिंग वर्क हार्ले.डेविडसन ने की है. इसके अलावा इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकाॅप ने ही किया है. आपको बतादे की ये दोनो ही कंपनी साथ मिलकर भारतीस मार्केट के लिए एक बेहतरीन बाइक को तैयार कर रही है. खबर है मार्केट में आने के बाद ये बाइक राॅयल इनफील्ड को टक्कर देने वाली है. लोगों के बीच ये बाइक काफभ् चर्चा में है. जिसके चलते इस बाइक के कुछ फोटो सोशल मिडिया पर बहुत वायलर हो रहे है. जानकारी के अनुसार ये बाइक हार्ले की सबसे सस्ती बाइक बताई जा रही है. लूकस में ये बाइक बहुत ही शानदार बताई जा रही है. जिसेे खास तौर पर भारतीय मार्केट के लिए बनाया गया है. हा ही में इस बाइक की टैस्टिंग जयपुर के हीरो मोटोकाॅप रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में चल रही है. जिसके मुताबिक है की ये बाइक भारत की सड़कों पर जल्द ही नजर आएगी.
रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी हासिल हुई है की इस बाइक की स्टायलिंग वर्क हार्ले.डेविडसन ने की है और इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकाॅप ने की है. सोशल मिडिया पर जारी हुई तस्वीरो का देखते हुए ये पता चल रहा है की ये बाइक काफी स्टायलिश है. जिसमें डे.टाइम.रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है. इस बाइक पर हार्ले.डेविडसन करा लोगो मौजुद है. जो हाल ही में लाॅन्च हुई टीवीएस की रोनिन पर भी देखा गया है.
आपको बतादें की हार्ले की इस बाइक में कंपनी एयर,ऑयल कूल्ड 400 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया गया है. जो की 6.स्पीड गियरबॉक्स इंजन से लैस बताया जा रहा है.