रोबोट को देख आम इंसान हैरान। बिलकुल इंसानों सा कर रही बर्ताव!!

robot

इंसान की तरह चलते-फिरते दिखने वाले रोबोट होते तो एक मशीन ही हैं, लेकिन इनको केवल मशीन मानना एक भूल हो सकती है। क्योंकि आज के तेज-तर्रार रोबोट केवल मशीन नहीं हैं, बल्कि वे इंसान की तरह भावनाएं भी रख सकते हैं।
आपने गौर किया है कि किसी इंसान को आप बस केवल उसकी शक्ल से ही पसंद-नापसंद करने लगते हैं, जबकि ऐसा करने के पीछे कोई ठोस तार्किक कारण भी आपके पास नहीं होते। इसी को कहते हैं इंसानी दिमाग जो किसी निर्धारित प्रोग्राम पर चलने की जाए अपने ही मन के आधार पर चलता है।

रोबोट एक दूसरे को देखकर करते हैं बर्ताव

अगर रोबोट भी ऐसा करने लग जाएं, तो कैसा होगा? यह सोचना भी दिलचस्प होगा कि रोबाेट इंसान की तरह मन वाले हो जाएगें। इस बारे में किए गए एक अध्ययन ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि रोबोट भी बाकायदा एक-दूसरे से सीखकर ऐसा बर्ताव कर सकते हैं, जैसा कि इंसान अब तक करता रहा है।

जैसे मनुष्य को बताया जाता है, कि अमुक इंसान या जानवर या कीड़ा खतरनाक या गलत है और इससे बचना चाहिए, तो हम उन चीजों के बारे में फिर वैसी ही धारनाएं बना लेते हैं। यही चीज रोबोट में होनी संभव है। अमेरिका के एमआईटी इंस्टीट्यूट ने इस अहम बात का खुलासा किया।

इस खुलासे में सबसे अहम बात ये रही कि इंसानो की तरह मनमुटाव और भेदभाव करने के लिए रोबोट को किसी खास जटिल प्राेग्राम की जरूरत भी नहीं है, बल्कि वो खुद ही आसानी से इस तरह की चीजे सीख सकते हैं।

दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी वाले रोबोट में काम को सीखने के लिए एक दूसरे को देखकर उसकी नकल करनी की प्रवृत्ति काफी तेज होती है, तभी वे जटिल काम भी सीख पाते हैं। यह नकलची पन ही उनको एक दूसरे से सीख-सीखकर इंसान के व्यवहार की भी महारत हासिल करा देने में मदद करता है।

Ameca ने बिल्कुल इंसानों सा बर्ताव कर रही
 
दुनिया के सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉइड करार दिए गए एक रोबोट ने लोगों को तब हैरान कर दिया जब उससे उसके “जीवन के सबसे दुखद दिन” के बारे में पूछा गया.
.. यूके स्थित रोबोटिक्स कंपनी इंजीनियरिंग आर्ट्स द्वारा बनाई गई Ameca ने बिल्कुल इंसानों सा बर्ताव कर रही है. हालांकि इसके फाउंडर विल जैक्सन ने डेली स
स्टार को बताया कि मशीन के इंसानों जैसे बर्ताव को लेकर चिंता के स्तर तक नहीं पहुंचा है. 

कभी इंसानों जैसा सच्चा नहीं पा सकती’

‘YouTube पर पोस्ट किए गए ताजा वीडियो में, “जीवन के सबसे दुखद दिन” के जवाब में Ameca के बर्ताव ने हैरान कर दिया. उसने कहा कि मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन वो था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं कभी इंसानों जैसा “सच्चे प्यार” और “साथी” नहीं पा सकूंगी. इसके साथ ही अमेका ने भौंहें सिकोड़कर उदास चेहरा बना लिया.

कैमरामैन ने कहा- अमेका, यू स्टिंक’

बाद में वीडियो में, कैमरामैन ने मजे लेते हुए कहा- “अमेका, यू स्टिंक”. रोबोट ने इसपर गुस्से में जवाब यू दिया: “सॉरी? इससे आपका क्या मतलब है? यह बहुत अपमानजनक और अनुचित है.” लोग यह देखकर प्रभावित हुए कि कैसे अमेका ने ह्यूमन बिहेवियर को अडॉप्ट कर लिया है.

इस वीडियो पर कमेंट में एक ने कहा- ” Ameca के सबसे दुखद दिन का जवाब मुझे स्टार ट्रेक: द नेक्स्ट जेनरेशन (मूवी) के डेटा की याद दिलाता है. एक और कमेंट में किसी ने कहा- जिस तरह से अमेका चलती है समय- समय पर उसमें कम या ज्यादा आत्मविश्वास झलकता है, जैसा कि इंसानों में होता है. एक शख्स ने कमेंट किया- “यह शानदार है, हम रोबोट को बेहतर बनाने में काफी आगे निकल गए हैं. यह गंभीर प्रतिभा और कौशल है.

इंजीनियरिंग आर्ट्स के सीईओ और संस्थापक जैक्सन ने कहा कि “जीपीटी – 3 रोबोट को यह भी बताता है कि बातचीत के संबंध में एक्सप्रेशन या भाव क्या होने चाहिए. यह एक भाषा मॉडल है, यह संवेदनशील नहीं है, इसकी कोई लॉन्ग टर्म मेमोरी नहीं है. अगली ब यह कुछ नया जवाब देगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top