अरबपतियों की लिस्ट में 27वें नंबर पर आए गोतम अडानी।।

adani

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, बीते 24 घंटें में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.2 अरब डॉलर या 9,878 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. संपत्ति में इस गिरावट के साथ उनकी नेटवर्थ घटकर 43.1 अरब डॉलर रह गई है और वे अमीरों की लिस्केट में 27वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए साल 2023 की शुरुआत बेहद खराब साबित हुई और बीते 24 जनवरी को अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद तो अडानी ग्रुप का बुरा हाल हो गया था. महीने भर में ही जहां अडानी अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान से खिसककर 34वें पायदान पर पहुंच गए थे, तो उनके समूह का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 100 अरब डॉलर के नीचे आ गया था. अब 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हुआ है और इसका पहला कारोबारी दिन सोमवार भी उनके लिए घाटे वाला साबित हुआ है. 

Adani की कंपनियों के शेयर फिसले
वित्त वर्ष 2023-24 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गौतम अडानी के नेतृत्व वाले Adani Group की शेयर बाजार में लिस्टेड 10 कंपनियों में से आठ के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. इस बीच उनके दो शेयरों में लोअर सर्किट भी लगा. जिन स्टॉक्स में लोअर सर्किट लगा उनमें एक Adani Transmission है जो 5 फीसदी टूटकर 943.40 रुपये पर बंद हुआ था. इसके अलावा दूसरा शेयर Adani Green Energy है, जो 5 फीसदी फिसलकर 837.10 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

सीमेंट कंपनियों को छोड़ बाकी शेयर टूटे
सोमवार को Stock Market में कारोबार के दौरान अडानी के जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें शामिल Adani Enterprises 1.85 फीसदी फिसलकर 1,718.00 रुपये पर, Adani Power 0.78 फीसदी टूटकर 190.10 रुपये पर, Adani Wilmar 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ 396.20 रुपये पर, Adani Ports 0.44 फीसदी गिरकर 629.15 रुपये पर, Adani Total Gas 2.28 फीसदी फिसलकर 848.00 रुपये पर और New Delhi Television (NDTV) 2.95 फीसदी टूटकर 186.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

गिरावट के इस सिलसिले के बीच हालांकि, अडानी के पोर्टफोलियो में शामिल उनकी सीमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर ACC Ltd के शेयर 2.43 फीसदी की उछाल लेते हुए 1,707.70 रुपये के लेवल पर क्लोज हुए थे. वहीं अडानी की दूसरी सीमेंट सेक्टर की कंपनी Ambuja Cements Ltd के स्टॉक्स 2.67 फीसदी की बढ़त के साथ 375.30 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए थे.

अरबपतियों की लिस्ट में 27वें नंबर पर आए
Forbe’s Real Time Billionaires Index के मुताबिक, सोमवार को बीते 24 घंटे में गौतम अडानी की नेटवर्थ में 1.2 अरब डॉलर या 9,878 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. संपत्ति में इस गिरावट के साथ उनकी नेटवर्थ घटकर 43.1 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे अरबपतियों की लिस्ट में और नीचे आ गए हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, गौतम अडानी अब दुनिया के 27वें सबसे अमीर इंसान हैं. Adani Stock’s में इस गिरावट के लिए ऐसी खबरों को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, जिसमें आशंका जताई गई है कि मार्केट रेग्युलेटर SEBI यानी सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया रिलेटिड पार्टी ट्रांजेक्शंस पर नियमों के उल्लंघन को लेकर जांच कर सकता है. 

ऐसे हुआ हिंडनबर्ग का बुरा असर
गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को Adani Group को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही गौतम अडानी की दौलत लगातार घटती जा रही है. रिपोर्ट पब्लिश होने से ठीक पहले Gautam Adani करीब 120 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज थे. वहीं रिपोर्ट जारी होने के कुछ ही दिनों में वे टॉप-10 लिस्ट से बाहर हुए और फिर टॉप-20 और टॉप-30 की लिस्ट ने भी निकल गए थे. हालांकि, मार्च 2023 की शुरुआत में उनके शेयरों में रिकवरी दिखाई दी और वे 21वें नंबर पर पहुंच गए थे, लेकिन अब एक बार फिर उनके शेयर टूटने का बुरा असर उनकी रैंकिंग पर दिख रहा है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top