हाल ही में चैटबाॅट काफी चर्चा में है. बड़ी मात्रा में लोग इस चैटबाॅट के बारे में जानना चाहते है. हर कोई ये जानना चाहता है की क्या आप चैटबाॅट के जरिए पैसे कमा सकता है या नही. एक आदमी ने चैटबाॅट के बारे में जानकारी देकर काफी पैसे कमाए है. आइए जानते है इसके बारें में.
चैटबाॅट की चर्चा देश भर में हो रही है हम सबने इसका नाम भी सुना है. पर क्या हम में से कोई भी ये जानता है की चैटबाॅट के जरिए हम लोग पैसे कमा सकते है. दरअसल, एक आदमी ने चैटबाॅट से पैसे कमाए है. ChatGPT को किस प्रकार इस्तेमाल करके पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में आज बहुत से लोग सर्च कर रहे है. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसके लिए कई कोर्स भी लोगो को उपलब्ध कराए जा रहे है.
लोग चैटबाॅट के इस्तेमाल से अपना काम आसान कर रहे है वही एक आदमी ने इसके बारें में जानकारी देते हुए काफी बेहतर कमाई कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक आदमी ने इसके बारें में लोगों को बताया है जिससे वो लाखों की कमाई कर पा रहा है.
बीते वर्ष ही लैंस जंक (Lance Junk) ने चैटबाॅट के लिए एक कोर्स को लाॅन्च किया था. जो की पर कराया जा रहा है. जिसमें यक सिखाया जाता है की आप कैसे चैटबाॅट से किस तरह पैसे कमा सकते है.
जानें इस कोर्स के बारें में और कितनी हो सकती है कमाई,
आपको बतादें की कुल 3 महीने के कम समय में लैंस जंक के इस कोर्स को करीबन 15,000 से ज्यादा स्टूडेंटस. मिल चुके है.
लैंस जंक के इस मास्टा कोर्स पर हो रहा प्रोफिट करीब 28.6 लाख तक का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की ये कोर्स महज 7 घंटे का है. जिसकी फीस 20 डाॅलर है और इसमें 20 लेक्चर दिये जाते है. लैंस ने बताया की इन लेक्चर को तैसार करने में उन्हें लगभग 3 हफ्ते का समय लगाना पड़ा.