सेहत के लिए बहुत से लोग अपनी डाइट में मक्खन की सेवन करते है. ऐसे मे कई लोगों के लिए ये खतरनाक भी हो सकता है. दरअसल मक्खन को ज्यादा खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए मक्खन को कम खाने की सलाह दी जाती है. क्या आप भी ऐसे ही किसी फूड की तलाश में है. जिसे आप मक्खन की जगह खा सके. जो आपके स्वाद को भी बरकरार रखें और साथ ही आपको सेहतमंद भी बनाए. आइए जानते है कुछ ऐसे ही फूड आइटमस के बारें में जिन्हें आप मक्खन की जगह पर खा सकते है.
जैतुन का तेल एक ऐसा विकल्प है जिसको आप मक्खन की जगह पर खा सकते है. इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है जिससे आप हार्ट से संबंधित बिमाकरयों से बच सकते है. कोई भी खाना पकाने या फिर तलने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें जिससे की आप सेहतमंद बन सकते है.
पीनट बटर बन सकता है बेहतर विकल्प पीनट बटर काफी लोगो का पसंद होता है. इसे आप मक्खन की जगह आराम से खा सकते है. आपको बतादें की पीनट बटर में अच्छा फैट और बेहतर फाइबर से साथ ही भरपूर प्रोटीन भी पाया जाता है. इसे आप स्प्रेडिंग, डिप या फिर बेकिंग के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है.
एवोकैडो ये एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है मक्खन के लिए जिससे आप फिट एंड फाइन रह सकते है. ये छुने में मक्खन की तरह ही स्मूद होता है. इससे होने वाले सभी फायदो को हम जानते है. एवोकैडो में भरपुर मात्रा में मोनोअनसैचुरेटेड फेट को पाया जाता है.
इसके अलावा आप मक्खन की जगह घी, ग्रीक योगर्ट और सेब का सेवन कर सकते है. ये तीनो ंही चीजें आपको हैल्दी बनानें में मदद कर सकती है. घी को मक्खन की तुलना में ज्यादा बेहतर माना जाता है.